KKR के जरिए रिटेन नहीं किए जाने के बावजूद श्रेयस अय्यर को ये फ्रेंचाइजियां कर रही हैं टारगेट, जानें किस टीम के बन सकते हैं कप्तान

श्रेयस अय्यर को केकेआर ने रिटेन नहीं किया है. अय्यर अब मेगा नीलामी में जाएंगे. इस बीच रिपोर्ट में खुलासा हो रहा है कि अय्यर को कई अलग अलग फ्रेंचाइजियों कॉन्टैक्ट कर रही हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Kolkata Knight Riders' captain Shreyas Iyer looks on during the Indian Premier League

Highlights:

अय्यर को केकेआर ने रिटेन नहीं किया है

अय्यर में दूसरी फ्रेंचाइजियों दिलचस्पी दिखा रही हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स फैंस को उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब टीम ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी. इस दौरान साल 2024 सीजन का खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर को टीम ने रिटेन नहीं किया.  अय्यर पिछले तीन सीजन से केकेआर का हिस्सा थे लेकिन अब उन्हें मेगा नीलामी में उतरना होगा. अय्यर को न रिटेन करने के बाद केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि फ्रेंचाइज अपने कप्तान को रिटेन करनी चाहती थी लेकिन वो रिटेन नहीं होना चाहते थे. मैसूर ने बताया था कि अय्यर नीलामी में जाना चाहते हैं. 

ऐसे में अब अय्यर सीधे नीलामी में उतरेंगे. इस बीच ये देखना होगा कि उन्हें कौन सी फ्रेंचाइज अपना बनाती है और कितना कीमत देती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कई फ्रेंचाइज अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने की प्लानिंग कर रही हैं. वहीं कई ऐसी हैं जो उन्हें कप्तान बनाना चाहती है.

अय्यर का आईपीएल करियर


श्रेयस अय्यर ने साल 2015 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उस दौरान उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. डेब्यू सीजन में उन्होंने सभी 14 मैच खेले थे और 439 रन ठोके. इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक ठोके थे. 

दूसरे सीजन में उन्होंने 6 मैच खेले और 30 रन बनाए. साल 2017 में उन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए और साल 2018 में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया जब गौतम गंभीर ने बीच सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी. साल 2019 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का परमानेंट कप्तान बना दिया गया. अय्यर की टीम पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही थी और साल 2012 के बाद पहली बार प्लेऑफ्स के लिए टीम ने क्वालीफाई किया था. लेकिन दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से टीम हार गई. 

साल 2020 में अय्यर दिल्ली को फाइनल तक लेकर गए. दिल्ली ने पहली बार फाइनल खेला. इसके बाद साल 2022 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए. अय्यर ने केकेआर के लिए पहले सीजन में कुल 14 मैच खेले और 401 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक ठोके. साल 2023 में उन्होंने पूरा सीजन मिस किया. इसके बाद 2024 में उन्होंने टीम के भीतर वापसी की और टीम को चैंपियन बनाया. अय्यर ने इस दौरान दो अर्धशतक के साथ कुल 351 रन ठोके.

ये भी पढ़ें:

'तब से मैंने उस तरह का विराट कोहली नहीं देखा',बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को याद आया पूर्व कप्तान का पुराना रूप

विराट कोहली-बाबर आजम एक टीम में खेलेंगे! 17 साल पहले बंद हुई सीरीज दोबारा शुरू करने की तैयारी, धोनी-द्रविड़ ले चुके हैं हिस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share