क्या अब धोनी रिव्यू सिस्टम पुराना हो चुका है? चेन्नई के इस गेंदबाज ने दिलाया विकेट, लेकिन सोशल मीडिया पर धोनी की हो रही है वाहवाही

एमएस धोनी डीआरएस लेना नहीं चाहते थे लेकिन अंशुल कंबोज ने लगातार अपील किया जिसके चलते धोनी ने डीआरएस लिया. ऐसे में टीम को अंत में पूरन का विकेट मिला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रिव्यू लेने के दौरान एमएस धोनी

Story Highlights:

धोनी डीआरएस लेने में सफल नहीं हो पाए

अंशुल कंबोज के अपील के बाद धोनी ने डीआरएस लिया

महेंद्र सिंह धोनी की खासियत यही है कि वो तेजी से DRS लेते हैं और इसमें कभी नहीं चूकते. ऐसे में इसे धोनी रिव्यू सिस्टम के नाम से जाना जाता है. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल के मुकाबले के दौरान धोनी रिव्यू सिस्टम गड़बड़ा गया. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. ये मामला तब सामने आया जब लखनऊ सुपर जायंट्स के बैटर निकोलस पूरन के पैड पर गेंद लगी. 

फेल हुआ धोनी रिव्यू सिस्टम?

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया.  ऐसे में खलील अहमद की गेंद पर एडन मार्करम आउट हुए. इस दौरान फील्डिंग में राहुल त्रिपाठी ने धमाकेदार कैच लिया. अब सभी की नजरें निकोलस पूरन पर थीं. पूरन टूर्नामेंट के ऑरेंज कैप विजेता हैं. तभी चौथे ओवर की फाइनल गेंद पर अंशुल कंबोज ने इनस्विंग डाली और गेंद पूरन के पैड पर जा लगी. अंपायर हिला नहीं और कंबोज ने लगातार अपील करते हुए धोनी को भी इस फैसले के लिए मनाने की कोशिश की. हालांकि सोशल मीडिया पर कई फैंस धोनी की तारीफ कर रहे हैं. जबकि कुछ फैंस ये कह रहे हैं कि ये विकेट कंबोज के चलते मिला.

हालांकि धोनी इस रिव्यू में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे. लेकिन कंबोज ने धोनी को मना लिया. ऐसे में बेहद कम बार ऐसा होता है जब धोनी की बजाय कोई गेंदबाज उन्हें डीआरएस के लिए मनाता है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान को डीआरएस में माहिर होने के लिए जाना जाता है. लेकिन कंबोज के विश्वास ने पूरन को 8 रन पर चलता कर दिया. 

मैच की बात करें तो एडन मार्करम और मिचेल मार्श ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और 6 और 30 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं निकोलस पूरन ने सिर्फ 8 रन बनाए. ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेली और 49 गेंदों पर 63 रन ठोके. इसके अलावा आयुष बडोनी ने 22 रन, अब्दुल समद ने 20 रन ठोके. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा कुल 166 रन ठोके. 

ये भी पढ़ें: 

LSG vs CSK: धोनी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, चेन्नई ने टीम में किए दो बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

'हम छक्के नहीं लगा पा रहे हैं', LSG के खिलाफ मुकाबले से पहले क्या डर गए चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिगं, कहा- बैट और बॉल में...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share