'ईडन गार्डंस के पिच क्‍यूरेटर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दो', LSG से हार के बाद KKR टीम में भड़का गुस्‍सा, CAB अधिकारी को भी सुनाया

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो दिन पहले यानी 8 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में अपना तीसरा गेम गंवा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान अजिंक्‍य रहाणे और वेंकटेश अय्यर

Highlights:

ईडन गार्डंस की पिच को लेकर बवाल.

कोलकाता फ्रेंचाइज और बंगाल क्रिकेट के अधिकारी के बीच बातचीत.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो दिन पहले यानी 8 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में अपना तीसरा गेम गंवा दिया. लखनऊ ने ने 238 रन बनाए, जिससे कोलकाता सिर्फ़ 4 रन पीछे रह  गई. कोलकाताी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 234 रन ही बना पाई. जिसके बाद एक बार फिर ईडन गार्डंस की पिच को लेकर बवाल शुरू हो गया. दरअसल ईडन गार्डंस की पिच टूर्नामेंट के शुरुआत से ही विवादों में रही है. पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी और फ्रेंचाइज मैनेजमेंट के बीच विवाद है.

लखनऊ से हार के बाद एक बार फिर ऐसी खबरें आ रही हैं कि फ्रेंचाइज और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के बीच विवाद चल रहा है. बंगाली अखबार संगबाद प्रतिदिन की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ से हार के बाद केकेआर के एक अधिकारी और सीएबी के एक अधिकारी के बीच तंज कसते हुए बातचीत हुई.

ये भी पढ़ें:  छह टीमें, 90 खिलाड़ी और टी20 फॉर्मेट, Olympics 2028 में क्रिकेट की वापसी पर आई बड़ी अपडेट

पिच क्यूरेटर को अवॉर्ड देने की बात

केकेआर के अधिकारी ने सलाह दिया कि बंगाल क्रिकेट खुश हैं कि उन्होंने मैच जीत लिया. जब बंगाल क्रिकेट के अधिकारी ने केकेआर से क्या मतलब पूछ तो उन्‍होंने एक बार फिर तंज कसते हुए जवाब दिया कि ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर को प्लेयर ऑफ द मैच दिया जाना चाहिए. उनका मानना है कि सपाट पिच के कारण वह हार गए.

केकेआर हमेशा से ही टर्निंग ट्रैक चाहता था, लेकिन पहले तीन मैचों में उसे काफी सपाट पिच मिली. केकेआर का अगला मैच 21 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ ईडन गार्डन्स में होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि उस मैच के दौरान ईडन गार्डंस की पिच सूखी और स्पिनरों के लिए ज़्यादा अनुकूल होगी. हालांकि बंगाल क्रिकेट के अधिकारियों का कहना है कि ईडन गार्डंस ट्रैक पर रैंक टर्नर तैयार नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे स्थायी रूप से कुछ नुकसान होने की संभावना है. वह 2026 टी20 वर्ल्‍ड कप को देखते हुए पिच को खेलने के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें: राजस्‍थान रॉयल्‍स की पूरी टीम को हार के बाद मिली सजा, कप्‍तान संजू सैमसन पर तो ज्‍यादा गाज गिरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share