GT 2025 IPL Retention List : गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल से ज्यादा इस खिलाड़ी को दी रकम, जानिए किन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL 2025, GT Retention List : इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2025 सीजन से पहले गुजरात टाइटंस ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है, जानिए किसे-किसे मिला मौका.

Profile

SportsTak

Rashid Khan and Shubman Gill in frame

Gujarat Titans IPL 2025 Retention

Highlights:

IPL 2025, GT Retention List : गुजरात टाइटंस ने चुने 5 खिलाड़ी

IPL 2025, GT Retention List : गुजरात ने रिटेंशन लिस्ट से शमी को किया बाहर

IPL 2025, GT Retention List : गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2025 सीजन के लिए ओनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. इसमें गुजरात की टीम ने पिछले सीजन कप्तानी करने वाले शुभमन गिल, उपकप्तान राशिद खान सहित 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. 

गुजरात की रिटेंशन लिस्ट 


 
गुजरात टाइटंस ने अपनी रिटेंशन लिस्ट में सबसे ऊपर शुभमन गिल का नाम रखा है. जबकि इसके बाद राशिद खान को जगह दी गई है. वहीं भारत के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके साई सुदार्शन को भी गुजरात की टीम ने अपने खेमे में रखा. इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी के तौरपर शाहरुख़ खान को रिटेन किया है.

गुजरात के रिटेन होने वाले खिलाड़ी :- राशिद खान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.5 करोड़), साई सुदर्शन (8.5 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़), शाहरुख खान (4 करोड़).


मोहम्मद शमी बाहर 


वहीं गुजरात की टीम से पिछले आईपीएल सीजन चोट के चलते बाहर रहने वाले शमी को गुजरात ने अब रिलीज कर दिया है. 

गुजरात के पर्स में कितने करोड़ बचे ? 

सभी टीमों की तरह गुजरात की टीम को भी 120 करोड़ रुपये का पर्स दिया गया. जिसमें गुजरात ने रिटेंशन में 34.5 करोड़ खर्च कर दिए हैं. अब उनकी टीम नीलामी में 85.5 करोड़ की रकम लेकर बैठेगी. 
 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share