Gujarat Titans IPL Auction 2025 Live : शुभमन गिल वाली गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों पर लगाया बड़ा दांव, यहां देखें GT Full Squad

Gujarat Titans IPL 2025 Squad : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन 2025 में गुजरात की टीम ने एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को खरीदा और देखें उनका पूरा Squad

Profile

Shubham Pandey

Shubman Gill and Rashid Khan in frame

Shubman Gill and Rashid Khan in frame

Highlights:

GT Squad 2025 IPL Mega Auction: गुजरात टाइटंस की टीम

GT Squad 2025 IPL Mega Auction: 24 और 25 नवंबर को आईपीएल ऑक्शन

GT Squad 2025 IPL Mega Auction: गुजरात की टीम में शामिल हुए ये धुरंधर

Gujarat Titans Squad 2025 IPL Mega Auction 2025: शुभमन गिल की कप्तानी गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया. जिसमें कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान राशिद खान का नाम भी शामिल रहा. जबकि पिछले सीजन बाहर चलने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिट हो चुके हैं लेकिन गुजरात ने उनको रिटेन नहीं किया. अब गुजरात की टीम नीलामी में तेज गेंदबाजों का तगड़ा पुल तैयार रकना चाहेगी. 


गुजरात के रिटेन किए गए 5 खिलाड़ी :- 


राशिद खान (18 करोड़)
शुभमन गिल (16.50 करोड़) 
साई सुदर्शन (8.50 करोड़)
राहुल तेवतिया (4 करोड़)
शाहरुख खान (4 करोड़)

स्लॉट बाकी - कुल 20 (7 विदेशी खिलाड़ियों के लिए)


गुजरात के आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2025) में खरीदे गए खिलाड़ी :- 

गुजरात की टीम (Gujarat Titans Squad) : आईपीएल ऑक्शन की नीलामी शुरू होने के साथ-साथ खिलाड़ी अपडेट होते रहेंगे.

गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन 

गुजरात टाइटंस के आईपीएल इतिहास में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस फ्रेंचाइजी ने साल 2022 आईपीएल सीजन में पहली बार कदम रखा. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात ने पहली बार में ही आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया. लेकिन इसके बाद आईपीएल 2024 सीजन से पहले हार्दिक पंड्या गुजरात का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस वापस चले गए और गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम पिछले आईपीएल सीजन में प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी थी. अब गुजरात की फ्रेंचाइजी मजबूत टीम बनाकर एक बार फिर आईपीएल खिताब की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

पर्थ टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस भारतीय बल्लेबाज ने मेरे साथ...

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में फील्डिंग के दौरान सरफराज खान की हरकत पर उनको मारने दौड़े ऋषभ पंत, विराट कोहली भी नहीं रोक सके हंसी, देखें मजेदार VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share