रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करने का मुंबई इंडियंस का फैसला पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को पसंद नहीं आया. उन्हें लगता है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत है, जिन्होंने टीम को पांच आईपीएल खिताब जिताए है और टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान हैं. बीते दिन वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
बांगर की इस बात पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू से अनबन हो गई, जिन्हें लगता है कि हार्दिक पंड्या को अकेला छोड़ देना चाहिए आर उन्हें रोहित की कोई जरूरत नहीं है.आईपीएल में बल्ले से लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद रोहित को इस सीजन में दो बार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. बेंगलुरु के खिलाफ मैच से पहले पिछले हफ्ते कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैच में भी वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर आए थे.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं, 39 साल के इस स्टार को RCB में पाकर लकी हैं रजत पाटीदार, सुनील गावस्कर का बड़ा दावा
बांगर और रायुडू के बीच बहस
क्रिकइंफो से बात करते हुए बांगर ने कहा कि 37 साल के रोहित को मुंबई इंडियंस के सेटअप में इस्तेमाल करने का एक बेहतर तरीका था और उन्होंने खेल में मुश्किल दौर में पंड्या को गाइड करने के लिए मैदान पर उनके अनुभव की जरूरत पर जोर दिया, लेकिन रायुडू इससे असहमत है और उनका मानना था कि कप्तान को अकेला छोड़ देना चाहिए और उन्हें अपने फैसले खुद लेने देने चाहिए. इससे दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई, जिसके बाद बांगर ने रायडू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह स्थिति को नहीं समझ पाएंगे, क्योंकि उन्होंने कभी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की. यहां जानें दोनों के बीच पूरी बातचीत-
बांगर: मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूं, रायुडू. मुझे लगता है कि रोहित का मैदान पर ना होना नेतृत्व के नजरिए से नुकसानदायक है. वह शायद हार्दिक को भी सही इनपुट दे सकते हैं.
रायुडू: मुझे नहीं लगता कि हार्दिक को इनपुट की जरूरत है. कप्तान को अकेला छोड़ देना चाहिए. यह उनकी टीम है. उनका इनपुट है और आप पिछले साल की तरह उसके कानों में 10 लोगों को नहीं डाल सकते. रोहित भारत के कप्तान हैं और जब वह कप्तानी कर रहे हों तो कोई भी उनके कानों में अपनी बात नहीं डालना चाहता. आपको हार्दिक के साथ भी यही तरीका अपनाना चाहिए. संजय भाई, किसी भी कप्तान को अकेला नहीं छोड़ा जाना चाहिए. सॉरी.
बांगर: लेकिन आप देखे, जब आपको कोई इम्पैक्ट सब्सिट्यूट मिलता है, तो आप स्पेशलिस्ट की तलाश करते हैं और अगर मुझे दूसरे विकल्पों पर गौर करना है तो मुंबई के पास नमन धीर और तिलक हैं, जो गेंदबाजी नहीं करते. इसलिए T20 सेटअप में मैदान में इस तरह का अनुभव होना बहुत कीमती है. आपके लिए यह अलग था, क्योंकि आपने कभी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की, लेकिन यहां एक ऐसा व्यक्ति है, जिसने टीम को कई आईपीएल खिताब जीते.
रायुडू: लेकिन अब वह कप्तान नहीं है. यह हार्दिक की टीम है. चलिए इस बहस में नहीं पड़ते. रोहित एक बेहतरीन लीडर हैं. हम सभी इस बात को मानते हैं, लेकिन यह हार्दिक की टीम है और उन्हें जो भी सही लगेगा, वह करेंगे. रोहित का इनपुट हमेशा एक सब्स्टीट्यूट फील्डर से आ सकता है. इसके लिए उन्हें मैदान पर होने की जरूरत नहीं है.
बांगर: मैसेज हमेशा पूर्व कप्तान से नहीं आता. यह मैनेजमेंट से आता है.
ये भी पढ़ें: 'दुर्भाग्य से टी20 क्रिकेट इसी तरह चलता है', RCB के खिलाफ हार के बाद ड्रेसिंग रूम में MI को बुमराह का मैसेज, Video
ADVERTISEMENT