Hardik Pandya Suspended for MI IPL 2025 Opener: आईपीएल 2025 के शेड्यूल का 16 फरवरी को ऐलान हो गया. इसके तहत टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे कामयाब टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर 23 मार्च को होगी. यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ऐसे में इस टीम को नए कप्तान के नेतृत्व में खेलना होगा. हार्दिक के मुंबई के पहले मैच से दूर रहने की वजह पिछले सीजन से जुड़ी हुई है. हार्दिक आगामी आईपीएल सीजन में अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 मार्च से ही खेल पाएंगे. 22 मार्च से आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होगा और 25 मई को फाइनल खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
हार्दिक को आईपीएल 2024 में मुंबई के आखिरी मुकाबले के बाद स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था. यह उनका तब तीसरा अपराध था. इसकी वजह से हार्दिक को सजा मिली थी. आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया था, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में 17 मई को खेले गए मैच के दौरान धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया. उन पर जुर्माना लगा है. यह उनकी टीम का इस सीजन तीसरा अपराध है. पंड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और वे अपनी टीम का अगला मैच नहीं खेल पाएंगे.
हार्दिक के अलावा मुंबई के बाकी खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. इनमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह शामिल रहे थे.
हार्दिक पंड्या बाहर हुए तो कौन करेगा कप्तानी
हार्दिक को जब सजा मिली थी तब वह मुंबई का आईपीएल 2024 सीजन का आखिरी मैच था. ऐसे में उन्हें दी गई सजा अब लागू होगी. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई की टीम जब 23 मार्च को खेलने उतरेगी तब हार्दिक पंड्या नहीं खेल पाएंगे. उन्हें बेंच पर बैठना होगा. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि होनी है. हार्दिक के बाहर रहने पर सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा में से किसी को मुंबई की कप्तानी करनी होगी.
हार्दिक पंड्या पिछले सीजन ही मुंबई के कप्तान बने थे. लेकिन इस भूमिका में उनका सीजन अच्छा नहीं गया था. मुंबई अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी. साथ ही हार्दिक को दर्शकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी. वे इससे पहले 2022 व 2023 के सीजन में गुजरात के कप्तान थे.
ये भी पढ़ें