क्या चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL रिटेंशन लिस्ट का खुलासा कर दिया? पोस्ट में दिखाई हेलीकॉप्टर और तलवार की झलक, फैंस ने बता दिए 5 नाम

चेन्नई सुपर किंग्स ने एक्स पर बेहद अजीब सा पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कई तरह की इमोजी का इस्तेमाल किया है. इस इमोजी को देखने के बाद फैंस ने 5 खिलाड़ियों के नाम भी बता दिए हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

Chennai Super Kings' MS Dhoni (L) arrives to bat during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match

Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद अजीब पोस्ट किया है

इस पोस्ट में उन्होंने कई तरह की इमोजी से रिटेंशन लिस्ट का खुलासा किया है

आईपीएल 2024 रिटेंशन की डेडलाइन में सिर्फ दो दिन बचे हैं और अफवाहें तेजी से उड़ रही हैं. इस दौरान जिस एक टीम पर सबकी नजर रहेगी वो पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स है. फैंस के बीच यही चर्चा है कि चेन्नई की टीम सबसे पहले किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी. वहीं टीम के रिटेंशन का सबसे दिलचस्प हिस्सा यह है कि एमएस धोनी अगला आईपीएल खेलेंगे या नहीं. जबकि उन्हें एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें कैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया जाना चाहिए.

इन 5 खिलाड़ियों के नाम का हुआ खुलासा

इस बीच, मंगलवार शाम को चेन्नई सुपर किंग्स के जरिए एक्स पर किए गए एक पोस्ट ने फैंस के होश उड़ा दिए. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था "जिसकी तलाश है, वही तुम्हें तलाश रहा है!" पोस्ट के साथ हेलीकॉप्टर, तलवार, स्टार, रॉकेट आदि के कई इमोजी थे. यह कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाया कि ये वास्तव में रिटेन किए जाने के संकेत थे. कई यूज़र्स ने अनुमान लगाया कि रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथियाराना, एमएस धोनी, रचिन रवींद्र होंगे.

 

दिग्गज एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में भाग लेने को लेकर संकेत दे दिए हैं . इस मामले में जब चेन्नई सुपर किंग्स से प्रतिक्रिया ली गई तो फ्रेंचाइज के सीईओ कासी विश्वनाथन ने भी कहा कि वे धोनी को आईपीएल के एक और सीजन के लिए तैयार देखकर खुश हैं. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के लिए नंबर 1 रिटेंशन पसंद नहीं हैं, बल्कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं जिन्होंने इस साल भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ दिया.

 

धोनी को लेकर फ्रेंचाइज के सीईओ कासी विश्वनाथन ने शनिवार को क्रिकबज से कहा था कि, "जब वह तैयार हो जाएगा, तो हमें और क्या चाहिए. हम खुश हैं." एक कार्यक्रम के दौरान, धोनी ने कहा था कि वह क्रिकेट के बचे हुए कुछ सालों का आनंद लेना चाहते हैं. धोनी ने कहा, "मैं बस क्रिकेट के जो भी आखिरी कुछ साल खेल पा रहा हूं, उसका लुत्फ उठाना चाहता हूं." "जब आप क्रिकेट को पेशेवर खेल की तरह खेलते हैं तो इसे खेल की तरह ही लुत्फ उठाना मुश्किल हो जाता है. मैं यही करना चाहता हूं. यह आसान नहीं है. मैं अगले कुछ सालों तक खेल का लुत्फ उठाना चाहता हूं. मुझे खुद को नौ महीने तक फिट रखना है, ताकि मैं आईपीएल के ढाई महीने खेल सकूं. आपको इसकी योजना बनाने की जरूरत होती है, लेकिन साथ ही थोड़ा आराम भी करना होता है."

ये भी पढ़ें:

IND vs NZ: मुंबई में 12 साल से टीम इंडिया ने नहीं गंवाया टेस्ट, 3 साल पहले न्यूजीलैंड को बुरी तरह से धोया था, जानिए वानखेडे स्टेडियम की बड़ी बातें

INDW vs NZW: स्मृति मांधना के रिकॉर्ड शतक की बदौलत भारत ने जीता तीसरा वनडे, वर्ल्ड चैंपियंस न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देकर सीरीज पर जमाया कब्जा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share