आईपीएल 2025 में अपने सीजन का तूफानी अंदाज में आगाज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की गाड़ी पटरी से उतरी गई है. अब हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के हाथों भी चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की सात मैचों में यह 5वीं हार है. मुंबई के खिलाफ शिकस्त झेलने के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की भारत छोड़कर जाने की चर्चा होने लगी. दरअसल कमिंस के भारत छोड़ने की अटकलें उनकी पत्नी बैकी के सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से लगाई जाने लगी.बैकी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो ऐसी फोटो शेयर की, जिसके बाद अफवाह फैल गई कि कमिंस भारत छोड़कर जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: 'उसका जाने का समय आ गया', IPL 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर आया बड़ा बयान
इस अफवाह के आग की तरह फैलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के एक सोर्स ने स्पोर्ट्स तक को पूरी सच्चाई बताई. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की पत्नी बैकी ने एक फोटो कमिंस की सामान के साथ शेयर की, जो एयरपोर्ट की है. इस फोटो में कमिंस के चारों तरफ काफ लगेज नजर आ रहे हैं. इस फोटो को बैकी ने शेयर करते हुए लिखा कि कमिंस की हमेशा ज्यादा पैकिंग होती है. दूसरी फोटो में बैकी पैट कमिंस के साथ एयरपोर्ट के बाहर नजर आ रही है. उन्होंने इस फोटो के साथ अलविदा भारत लिखा. उन्होंने लिखा-
अलविदा भारत, हमें इस खूबसूरत देश में आकर बहुत अच्छा लगा.
बैकी की इस पोस्ट के बाद पैट कमिंस के भी भारत छोड़ने की अफवाह उड़ गई. अब सनराइजर्स हैदराबाद के एक सोर्स ने स्पोर्ट्स तक को कमिंस के भारत से जाने की खबर को अफवाह बताया और कहा कि वह तो टीम के साथ काफी खुश है. सोर्स ने कहा-
पैट कमिंस टीम के साथ काफी खुश हैं.वह भारत क्यों छोड़ेंगे?
SRH का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
पिछले सीजन की रनरअप हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराकर इस सीजन में अपने अभियान का आगाज किया था. अपने ओपनिंग मैच में हैदराबाद ने 286 रन बनाए थे. जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था. हालांकि इसके बाद टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों पांच विकेट, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट,कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 80 रन , गुजरात टाइटंस से सात विकेट से हार का सामना पड़ा. लगातार चार मैच हारने के बाद हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की और फिर अगले मैच में मुंबई के हाथों फिर हार का सामना करना पड़ा.
ADVERTISEMENT