'विराट कोहली पर बात करने के लिए मैं बहुत छोटा व्यक्ति हूं', RCB की जीत के बाद उनके बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने क्यों कहा ऐसा ?

आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी के लिए राजस्थान रॉयल्स के सामने विराट कोहली ने 70 रन की पारी खेली और घर में तीन हार के बाद पहली जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Dinesh Karthik checking his bat with Kohli before a match

एक मैच से पहले कोहली के साथ बल्ला चेक करते दिनेश कार्तिक

Highlights:

आरसीबी ने घर में दर्ज की पहली जीत

9 मैच में 392 रन बना चुके हैं कोहली

आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी ने अपने घर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर घर में तीन हार के बाद पहली जीत दर्ज की. इसके बाद से आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में काफी खुशनुमा माहौल है. आरसीबी के लिए राजस्थान के सामने विराट कोहली ने 70 रन की पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 11 रन से जीत दर्ज की तो दिनेश कार्तिक ने ड्रेसिंग रूम में कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया. 


दिनेश कार्तिक ने क्या कहा ?

दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली को लेकर बाकी खिलाड़ियों के सामने कहा, 

विराट कोहली के बारे में क्या ही कहा जाए, रन बनाने की जिस तरह की भूख उनके अंदर अभी भी है.उसे बताने के लिए शब्द ही नहीं है. आईपीएल में 18 साल खेलना अलग बात है लेकिन इन सभी सीजन में कंसिस्टेंसी के साथ बने रहना एक बड़ी बात है. जिस अंदाज से वह कंडीशन को पढ़ते, समझते हैं और उसके अनुसार खुद को ढालते हैं. उनके बारे में बोलने के लिए मैं एक छोटा व्यक्ति हूं. वो एक कम्प्लीट चैंपियन प्लेयर हैं. 


ऑरेंज कैप की रसे में दूसरे नंबर पर आए विराट कोहली

विराट कोहली की बात करें तो आरसीबी के लिए वह 18वें सीजन में भी ताबड़तोड़ फॉर्म में नजर आ रहे है. विराट कोहली अभी तक आईपीएल 2025 सीजन के नौ मैचों में 65.33 की धमाकेदार औसत के साथ 392 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर आ गए हैं. कोहली से आगे 417 रन बनाकर गुजरात के साई सुदर्शन चल रहे हैं. जबकि आरसीबी की बात करें तो नौ मैचों में छह जीत और तीन हर के साथ उनकी टीम 12 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है और प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद ही करीब आ चुकी है. आरसीबी को बाकी छह मैचों में अब कम से कम दो जीत और दर्ज करनी होगी. 

ये भी पढ़ें :- 

RCB के सुयश शर्मा ने राजस्थान के सामने कैप से उठाई गेंद तो सजा नहीं मिलने से मचा हंगामा, जानें क्या है मामला ?

CSK के कप्तान धोनी का छलका दर्द, 8 में से 6 मैच हारने के बाद कहा - जब अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share