300-350 AI कैमरे लगाओ, खर्चा हमारा, RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL 2026 मैच कराने के लिए दिया सुझाव

आईपीएल 2025 विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी जिसमें 11 लोगों ने जान गंवाई. इसके बाद से इस मैदान मेंम मैच नहीं कराए जा रहे हैं. आरसीबी को बेंगलुरु से बाहर होम ग्राउंड ढूंढ़ना पड़ रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

'It feels incredibly sad...': RCB director breaks silence on Chinnaswamy stadium stampede

Story Highlights:

RCB ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था.

चिन्नास्वामी स्टेडियम को भगदड़ के बाद से महिला वर्ल्ड कप और विजय हजारे ट्रॉफी के मैच गंवाने पड़े हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2026 से पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने की उम्मीद छोड़ी नहीं है. उसने अपने होम ग्राउंड में मैच कराने के लिए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ( KSCA) को भीड़ पर नियंत्रण के लिए सुझाव भेजा है. इसके तहत आरसीबी ने कहा कि 300 से 350 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) कैमरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगाए जाए. उसने कहा कि इन कैमरों को लगाने के लिए जो खर्चा आएगा उसे वह उठाने को तैयार है.

वाशिंगटन सुंदर T20 वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर, जानें कौन होगा रिप्लेसमेंट?

आईपीएल 2025 फाइनल के बाद विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान मची भगदड़ के बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने पर रोक लगा दी गई. उस घटना में 11 लोग मारे गए थे. तब से ही यहां पर न तो कोई इंटरनेशनल मैच हो पाया और न ही घरेलू मुकाबले हो सके हैं. इसकी वजह से इस स्टेडियम से महिला वर्ल्ड कप 2025, विजय हजारे ट्रॉफी जैसे इवेंट के मुकाबले छीन लिए गए.

आरसीबी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने के लिए क्या सुझाव दिया

 

आरसीबी ने 16 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उसने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने के लिए KSCA को सुझाव दिया है. उसने कहा कि नई तकनीक वाले कैमरे लगाए जाने से KSCA और कानूनी संस्थाओं को भीड़ की हलचल, नियंत्रित तरीके से लाइन बनाने और अनाधिकारिक तरीके से घुसने के तरीकों की वास्तविक समय में पहचान हो सकेगी. इससे फैंस की सुरक्षा तय करने में काफी मदद मिलेगी.

आरसीबी ने कहा कि 300 से 350 एआई कैमरे लगाने पर साढ़े चार करोड़ रुपये के आसपास का खर्चा आएगा और वह उसे उठाने को तैयार है.

आरसीबी ने इस तकनीकी कंपनी से मिलाया हाथ

 

आरसीबी ने कहा कि उसने भीड़ पर नियंत्रण के लिए एक तकनीकी कंपनी स्टाकू से हाथ मिलाया है. इस कंपनी के पास फेशियल रेकग्नीशन के लिए कमाल की तकनीक है. इसने कई राज्यों की पुलिस के साथ मॉनिटरिंग और जांच के लिए काम किया है. इस कंपनी के पास एआई वीडियो एनालिटिक्स की क्षमता है जिससे हिंसा, अनाधिकारिक प्रवेश और घुसपैठ जैसी घटनाओं को पहले से ही पहचाना जा सकता है. इस तकनीक के जरिए मैच वाले दिन फैंस के अनुभव को बेहतर बनाया जा सकता है.

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले नेपाल का बड़ा फैसला, इस घातक खिलाड़ी को टीम से जोड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share