आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज अगले माह सात फरवरी से होना है. इसके लिए टीम इंडिया सहित सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुयी हैं. जिसके चलते नेपाल की टीम ने बड़ा कदम उठाया और इंग्लैंड के टी20 कप के पहले शतकवीर खिलाड़ी इयान हार्वे को अपनी टीम के सपोर्ट स्टाफ में जोड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर इयान हार्वे अब नेपाल के लिए गेंदबाजी सलाहकार का रोल निभाते नजर आएंगे.
इयान हार्वे ने इंग्लैंड में सबसे पहले ठोका था शतक
इयान हार्वे टी20 क्रिकेट में एक ऑलराउंडर के तौरपर सामने आए और उन्होंने अपनी यार्कर व स्लोवर गेंदों से इस फॉर्मेट में काफी नाम बनाया. इतना ही नहीं इंग्लैंड में जब टी20 कप की शुरुआत साल 2003 में हुई थी तो हार्वे ने तूफ़ानी बैटिंग से शतक भी ठोका था. जिसके चलते वो इस लीग में शतक जमाने वाले पहले बैटर भी बने थे.
बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दो, मनोज तिवारी ने क्या कहा ?
इयान हार्वे ऑस्ट्रेलिया के लिए कितने वनडे खेले ?
53 साल के इयान हार्वे ग्लूस्टरशर के भी कोच रहे चुके हैं और इस टीम को उन्होंने पहले ओवरसीज़ प्रोफेशनल के तौर पर रिप्रेजेंट किया था. हार्वे ने अपने करियर के दौरान 54 टी20 मैच खेले और 1470 रन बनाने के साथ 52 विकेट भी अपने नाम किये. जबकि इस फॉर्मेट में उनके नाम तीन शतक भी दर्ज हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 वनडे मैच खेले और 715 रन बनाने के साथ 85 विकेट भी चटकाए. हार्वे अपने इसी अनुभव से नेपाल के गेंदबाजों की मदद करते नजर आएंगे.
वाशिंगटन सुंदर T20 वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर, जानें कौन होगा रिप्लेसमेंट?
नेपाल के ग्रुप-स्टेज मैचों का पूरा शेड्यूल: -

