आईपीएल 2025 ऑक्शन का 25 नवंबर को दूसरा दिन है. सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हो रहे इवेंट में दूसरे दिन भी खिलाड़ियों का मेला लगेगा. इससे ठीक पहले भारतीय क्रिकेट के कुछ सितारों ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में धमाकेदार खेल दिखाते हुए मजबूत दावा पेश किया है. आईपीएल की 10 फ्रेंचाइज को अभी भी अधिकतम 132 खिलाड़ी लेने हैं. ऐसे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लॉटरी लग सकती है. जानिए कौनसे पांच भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के दूसरे दिन कमाल का खेल दिखाया.
ADVERTISEMENT
क्रुणाल पंड्या- वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉपी में बड़ौदा टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने दूसरे राउंड में उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में 35 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 45 रन की पारी खेली. उनके अलावा हार्दिक पंड्या ने 21 गेंद में 41 रन उड़ाए. क्रुणाल और हार्दिक दोनों ने एक-एक विकेट भी चटकाया. इससे उनकी टीम ने पांच विकेट से मैच अपने नाम किया. यह बड़ौदा की लगातार दूसरी जीत है.
दीपक हुड्डा- राजस्थान की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दीपक ने मिजोरम के खिलाफ मुकाबले में तूफानी फिफ्टी लगाई. उन्होंने 33 गेंद का सामना किया और छह चौके व दो चौके लगाते हुए 65 रन की पारी खेली. इससे राजस्थान ने छह विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में मिजोरम 155 रन ही बना सका और राजस्थान को 62 रन से जीत मिली. दीपक हुड्डा ने बॉलिंग भी की और एक विकेट निकाला.
एन जगदीशन- तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में 88 रन की आतिशी पारी खेली. वे ओपन करने उतरे थे और उन्होंने 49 गेंद खेलते हुए छह चौके व पांच छक्के उड़ाए. इससे तमिलनाडु की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया.
हिम्मत सिंह- दिल्ली के लिए खेलने वाले हिम्मत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले में जम्मू कश्मीर के खिलाफ नाबाद 71 रन बनाए. उन्होंने 46 गेंद खेली और छह चौके व तीन छक्के लगाए. इससे दिल्ली ने चार विकेट पर 171 रन बनाए. जम्मू कश्मीर जवाब में 126 रन पर ढेर हो गई.
राज अंगद बावा- इस युवा ऑलराउंडर ने लगातार दूसरे मुकाबले में अच्छा खेल दिखाया. चंडीगढ़ के लिए खेलते हुए राज ने विदर्भ के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 33 रन देकर तीन विकेट लिए. इससे पहले 18 गेंद में तीन छक्कों व एक चौके से 30 रन बनाए. इससे उनकी टीम पांच रन से जीतने में कामयाब रही.