IPL 2025 Auction में सबसे पहले इन खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, भारत के तीन स्टार भी शामिल, कमाएंगे सबसे ज्यादा पैसे

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 से 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. दो दिन तक चलने वाले ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों को चुना गया है.

Profile

Shakti Shekhawat

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत. (@BCCI)

Shreyas Iyer and Rishabh Pant IPL 2024

Highlights:

IPL 2025 Auction: 10 आईपीएल फ्रेंचाइज ने अभी तक 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

IPL 2025 Auction: मेगा ऑक्शन में 48 कैप्ड भारतीय, 193 कैप्ड विदेशी, 318 अनकैप्ड भारतीय और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

IPL 2025 Auction: 10 फ्रेंचाइज में अभी 204 स्थान खाली हैं.

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 से 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. दो दिन तक चलने वाले ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों को चुना गया है. 10 आईपीएल फ्रेंचाइज ने अभी तक 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. मेगा ऑक्शन में 48 कैप्ड भारतीय, 193 कैप्ड विदेशी, तीन एसोसिएट, 318 अनकैप्ड भारतीय और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद में अभी कुल 204 स्थान खाली हैं और इनमें 70 विदेशी क्रिकेटर्स के लिए हैं.

अब जान लेते हैं कि आईपीएल 2025 ऑक्शन में सबसे पहले किन खिलाड़ियों पर बोली लगी. सबसे पहले 24 नवंबर को कैप्ड खिलाड़ियों के मार्की सेट से खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगे. इसमें कुल छह खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से शामिल होने वाले छह खिलाड़ियों के पहले सेट में तीन विदेशी और तीन भारतीय नाम शामिल हैं. इनमें से तीन तेज गेंदबाज हैं और तीन बल्लेबाज हैं.

IPL 2025 Auction के मार्की खिलाड़ियों का पहला सेट

 

नंबर खिलाड़ी देश बेस प्राइस
1 जॉस बटलर इंग्लैंड 2 करोड़ रुपये
2 श्रेयस अय्यर भारत 2 करोड़ रुपये
3 ऋषभ पंत भारत 2 करोड़ रुपये
4 कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 2 करोड़ रुपये
5 अर्शदीप सिंह भारत 2 करोड़ रुपये
6 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 2 करोड़ रुपये

 

आईपीएल की ओर से जारी लिस्ट में सबसे पहले इंग्लैंड के जॉस बटलर का नाम दर्ज है. फिर अय्यर, पंत, रबाडा, अर्शदीप और स्टार के नाम हैं. इनमें से किसी का भी नाम पहले आ सकता है. ऑक्शन के दौरान बीसीसीआई के किसी बड़े अधिकारी को सैट में शामिल खिलाड़ियों के नाम ऑक्शनर को देने के लिए बुलाया जाता है. ऐसे में बटलर, अय्यर, पंत, रबाडा, स्टार्क और अर्शदीप में से कोई भी सबसे पहले ऑक्शन में आ सकता है. एक बात तो इनके लिए तय है कि फ्रेंचाइज में इन्हें लेने के लिए होड़ देखने को मिलेगी. कोई अचंभा नहीं होना चाहिए कि आईपीएल 2025 के लिए इन्हीं में से कोई सबसे महंगी खिलाड़ी बन जाए. पंत और अय्यर तो कप्तान बनने के दावेदार भी रहेंगे. 
 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share