IPL 2025, Parthiv Patel : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन से पहले शुभमन गिल वाली गुजरात टाइटंस ने एक अहम कदम उठाया. महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कभी ओपनर की भूमिका निभाने वाले भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को गुजरात की टीम में अहम जिम्मेदारी मिली है. पार्थिव पटेल को गुजरात का आगामी सीजन के लिए बल्लेबाजी और सहायक कोच नियुक्त किया गया है.
ADVERTISEMENT
गुजरात से जुड़े पार्थिव पटेल
आईपीएल 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन जहां 24 और 25 नवंबर को होना है. वहीं इससे पहले पार्थिव पटेल को अपनी टीम में शामिल करने के मौके पर हेड कोच आशीष नेहरा ने कहा,
गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी को पार्थिव पटेल के रूप में बल्लेबाजी और सहायक कोच के तौरपर जोड़ने से काफी ख़ुशी है. ये पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज 17 साल के अपने अनुभव से टीम की काफी मदद करेगा.
नेहरा ने आगे कहा,
गुजरात टाइटंस आईपीएल के आगामी सीजन के लिए तैयारी कर रहा है. पार्थिव पटेल की बल्लेबाजी तकनीक और रणनीति तैयार करने की क्षमता से बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलेगा.
पार्थिव पटेल ने 2020 में लिया था संन्यास
पार्थिव पटेल की बात करें तो साल 2020 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद वह पहली बार किसी आईपीएल टीम में सपोर्ट स्टाफ में नजर आएंगे. इससे पहले वह पिछले तीन आईपीएल सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए टैलेंट स्काउट का काम कर रहे थे. आईएल टी20 में वह मुंबई की अमीरात टीम के बल्लेबाजी कोच भी हैं. पटेल अपने आईपीएल करियर में छह टीमों से खेले और 139 मैचों में उनके नाम 2848 रन दर्ज हैं. साल 2008 से लेकर साल 2010 तक पटेल सीएसके का हिसा रहे और इसके बाद उन्होंने कई फ्रेंचाइजी से आईपीएल खेला. जबकि भारत के लिए 25 टेस्ट मैचों में उनके नाम 934 रन और 38 वनडे में 736 रन जबकि दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 36 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: