IPL 2025 सीजन से CSK के बाहर होने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, कहा - उस खिलाड़ी को कप्तान...

IPL 2025 : चेन्नई का कप्तान धोनी को आईपीएल 2025 के बीच सीजन बनाए जाने से वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट डैरेन गंगा ने मैनेजमेंट पर सवाल उठा दिए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

CSK captain MS Dhoni in frame

एमएस धोनी

Highlights:

चेन्नई के लिए आईपीएल समाप्त

10 में आठ मैच हार चुकी है चेन्नई

आईपीएल 2025 सीजन महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सही नहीं रहा. चेन्नई की टीम 10 मैचों में दो ही जीत सकी और उसे आठ मैचों में हार मिली. जिसके चलते चेन्नई के लिए अब प्लेऑफ की राह जहां बंद हो चुकी है. वहीं चेन्नई का कप्तान धोनी को बीच सीजन बनाए जाने से वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट डैरेन गंगा ने मैनेजमेंट पर सवाल उठा दिए हैं. 


धोनी को लेकर डैरेन गंगा ने क्या कहा ?

दरअसल, आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत में उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ थे. लेकिन जब चोट के चलते गायकवाड़ बाहर हो गए तो उनकी जगह धोनी को फिर से चेन्नई का कप्तान बनाया गया. लेकिन धोनी भी टीम की किस्मत को पलट नहीं सके. धोनी को कप्तान बनाए जाने पर डैरेन गंगा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,

क्या ये टीम के लिए हाई रिस्क नहीं है अगर आप अगले सीजन की प्लानिंग कर रहे हैं और उस खिलाड़ी से उम्मीद कर रहे हैं जो दो आईपीएल के बीच क्रिकेट खेलता भी नहीं है. क्या ये उस खिलाड़ी की फिटनेस और पूरी सीजन खेलने की उपलबध्तता के आधार पर खुद को नुकसान में डालने जैसा नहीं है. आप खुद को फिर से एक स्थिति में पाते हैं जहां पर आप एक कप्तान की तलाश करेंगे. एक ऐसा खिलाड़ी जो पूरे सीजन टीम की प्लानिंग के प्रोसेस का हिस्सा नहीं होता है. इसलिए मुझे लगता है कि आप प्रगति के प्रोसेस से बाहर हैं. 


आरसीबी से भिड़ेगी चेन्नई

 
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन अब उनके लिए समाप्त हो चुका है. चेन्नई के खिलाड़ी फॉर्म हासिल नहीं कर सके. जिसके चलते उनको तमाम मैचों में हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई की टीम अभी तक 10 में आठ मैच हारकर सबसे निचले पायदान पर चल रही है. चेन्नई के टीम अब सम्मान के लिए बाकी चार मैच खेलती नजर आएगी. चेन्नई का सामना अब आरसीबी से तीन मई को होगा.

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स सहित ये तीन टीमें बाहर, जानिए कौन-कौन है शामिल ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share