IPL 2025 MI vs LSG Today Match Toss: लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, शार्दुल की जगह इस खिलाड़ी को लिया, मुंबई में दो बदलाव, देखिए प्लेइंग इलेवन

Mumbai Indians vs Lucknow super giants Today Match: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों अभी आईपीएल 2025 अंक तालिका के बीच में फंसे हैं. 27 अप्रैल को वानखेडे स्टेडियम में जो टीम जीतेगी वह अंक तालिका में टॉप तीन में शामिल हो सकती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या

Highlights:

मुंबई और लखनऊ दोनों के अभी एक समान 10 अंक है.

मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले चार मैच लगातार जीते हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस के सामने अभी तक केवल एक हार मिली है.

MI vs LSG Today Match Toss Update: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला है. यह मैच वानखेडे स्टेडियम, मुंबई में है. इसमें लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंतने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करना चुना. उन्होंने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह मयंक यादव को शामिल किया है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने दो बदलाव किए. मिचेल सैंटनर चोट से परेशान हैं तो उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को लाया गया है. वहीं विग्नेश पुथुर की जगह कर्ण शर्मा ने ली है.


आईपीएल 2025 में मुंबई और लखनऊ दोनों अभी एक जैसी स्थिति में है. दोनों टीमों ने नौ-नौ मुकाबले खेले हैं और इनमें से पांच जीतकर 10 अंक बटोरे हैं. मुंबई बेहतर नेट रन रेट के चलते पांचवें स्थान पर है तो लखनऊ छठे पायदान पर है. ऐसे में जो मुंबई में 27 अप्रैल को जीतेगा वह गुजरात टाइंटस, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की तरह 12 पॉइंट हासिल कर लेगा. मुंबई की जीत उसे तीसरे स्थान पर ले जा सकती है तो लखनऊ के पास कम से कम चौथे स्थान पर पहुंचने का मौका रहेगा.

MI vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

मुंबई और लखनऊ के बीच आईपीएल में अभी तक सात मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से छह में सुपर जायंट्स ने जीत रखे हैं. इन दोनों टीमों की दो बार वानखेडे स्टेडियम में टक्कर हुई और वहां भी दोनों मैच लखनऊ के ही नाम रहे हैं. मगर मुंबई ने अपने पिछले चार मुकाबले जीते हैं तो अभी लखनऊ को उसे हराने के लिए बहुत जोर लगाना होगा.

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन

 

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश,  दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट.

इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट- जसप्रीत बुमराह, राज अंगद बावा, रीस टॉप्ली, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू.

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन

 

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, मयंक यादव, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव.

इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट- डेविड मिलर, युवराज चौधरी, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share