IPL 2025 SRH vs MI Today Match Toss : हार्दिक पंड्या ने जीता टॉस, मुंबई में एक बड़ा बदलाव और शमी बाहर, जानें दोनों टीमों की Playing XI

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Today Match : आईपीएल 2025 सीजन का 41वां मुकाबला हैदराबाद के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होना है, इसमें हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Hardik Pandya and Pat Cummins

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या और पैट कमिंस

Highlights:

SRH vs MI Today Match Toss Update : मुंबई ने जीता टॉस

SRH vs MI Today Match Toss Update : हैदराबाद की पहले बैटिंग

SRH vs MI Today Match Toss Update : आईपीएल 2025 सीजन का 41वां मुकाबला हैदराबाद के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है. इसमें मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. हार्दिक ने टीम में एक बदलाव किया और अश्विनी कुमार की जगह विग्नेश पुथुर को शामिल किया है. वहीं कमिंस ने शमी को बाहर करके जयदेव उनादकट को शामिल किया है. 

लगातार तीन मैच जीत चुकी है मुंबई  


मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के बीच सीजन तक फॉर्म में लौट चुकी है. मुंबई के जीत का क्रम जारी है और उसने बीते तीन मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि हैदराबाद की टीम को पिछले मैच में हार मिली थी. मुंबई के नाम आठ मैचों में चार जीत मिल चुकी है और अब वह प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बाकी छह मैचों में चार जीत और हासिल करना चाहेगी. जबकि हैदराबाद की टीम अभी तक सात में सिर्फ दो मुकाबले ही जीत सकी है. 


हैदराबाद का पलड़ा भारी  


सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक कुल 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें हैदराबाद की टीम ने 10 मैचों में जीत दर्ज की. जबकि इसके बॉस मुंबई इंडियंस ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस लिहाज से हैदराबाद की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 


सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन :- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन :-  रयान रिकलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, विग्नेश पुथुर.

 

ये भी पढ़ें :- 

ऋषभ पंत के नंबर-7 पर खेलने से भड़का पूर्व भारतीय विकेटकीपर, कहा - जब दो गेंद खेलनी है तो कप्तान...

जेसन गिलेस्‍पी ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को कोर्ट में घसीटा, इस मजबूरी के कारण पूर्व कोच को उठाना पड़ा कदम

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share