'भयानक, बिजली जैसी... ', सुनील गावस्‍कर ने चार शब्‍दों में की आशुतोष शर्मा की तबाही मचाने वाली बैटिंग की तारीफ

IPL 2025: आशुतोष शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बल्‍ले से तबाही मचाते हुए आईपीएल 2025 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के अभियान का आगाज जीत के साथ कराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आशुतोष शर्मा और सुनील गावस्‍कर

Story Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया.

आशुतोष दिल्‍ली की जीत के असली हीरो रहे.

आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में नॉटआउट 66 रन बनाए.

आशुतोष शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बल्‍ले से तबाही मचाते हुए आईपीएल 2025 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के अभियान का आगाज जीत के साथ कराया. उन्‍होंने 31 गेंदों में नॉटआउट 66 रन  ठोककर लखनऊ के मुंह से जीत  छीन ली. आशुतोष की तूफानी  पारी के दम पर दिल्‍ली ने एक विकेट से जीत हासिल की. उनकी इस पारी की तारीफ करते हुए महान भारतीय बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर ने चार शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया. उन्‍होंने आशुतोष की इस पारी को आईपीएल में बोल्‍ड फिनिश का उदाहरण बताया.

मैच के बाद जियोहॉटस्‍टार के एक शो में गावस्‍कर ने उस तनावपूर्ण आखिरी ओवर को याद करते हुए कहा कि जिस पल मोहित शर्मा पहली गेंद पर डीआरएस रिव्यू से बच गए, दर्शकों को लगा कि दिल्‍ली के पास अभी भी लड़ने का मौका है. उन्‍होंने कहा- 

फिर मोहित शर्मा का स्मार्ट प्ले आया, जो एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने गेंद को इधर-उधर घुमाया, यह जानते हुए कि वह बाउंड्री नहीं लगा पाएंगे, मगर दूसरे छोर पर खड़े  आशुतोष शर्मा कर सकते थे और यह एक शानदार फिनिश था. यह बिल्कुल वही है, जिसकी हम आईपीएल से उम्मीद करते हैं, फिर भी हम हमेशा और अधिक चाहते हैं. 

गावस्‍कर ने आशुतोष के धैर्य की सराहना की और उनकी पारी को शानदार आईपीएल फिनिश कहते हुए कहा-

सांसों को रोक देने वाला, अद्भुत, बिजली जैसा और भयनाक

आशुतोष के सफर पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि पिछले सीजन से उनका आत्मविश्वास बढ़ गया है.  उन्होंने पंजाब किंग्‍स के लिए नौ पारियों में 167 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए थे. 

उन्होंने (पंजाब किंग्स के लिए) कुछ शानदार पारियां खेली और तब से उनका आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा है.जब आप एक बार ऐसा कर लेते हैं तो आप अगले सीजन में और भी अधिक आत्मविश्वास के साथ आते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट का एक और सीजन भी खेला है, जहां वह काफी रन बना र हे हैं,  इसलिए वह पूरे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं.

गावस्‍कर ने कहा कि आशुतोष ने पहली ही गेंद से अपने इरादे जता दिए थे. उन्‍होंने कहा- 

पहली ही गेंद से वह बल्ले के बीच से क्‍लीयर शॉट मार रहे थे, गेंद को बाउंड्री पार भेज रहे थे. ये सिर्फ कभी-कभार बाउंड्री पार करने वाले छक्के नहीं थे, बल्कि वे बार-बार स्टैंड में जा रहे थे. इस पारी को सिर्फ खेले गए शानदार शॉट्स की वजह से ही नहीं, बल्कि काफी दवाब में खेली गई पारी की वजह से भी लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: 

जॉस बटलर क्‍या गुजरात टाइटंस के लिए नहीं करेंगे ओपनिंग? पंजाब किंगस के खिलाफ मैच से पहले कप्‍तान शुभमन गिल का चौंकाने वाला बयान

लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम में पहुंचे संजीव गोयनका, बोले- इस हार के बाद अब 27 मार्च को...

Who is Ashutosh Sharma: पेट भरने के लिए अंपायरिंग की, कोच से मनमुटाव के बाद डिप्रेशन में रहे, जानें कौन हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से जीत छीनने वाले आशुतोष शर्मा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share