सुंदर जा रहे CSK और केएल राहुल KKR? IPL 2026 ऑक्शन से पहले दोनों खिलाड़ियों पर क्या है हलचल

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर के महीने में हो सकता है. इससे पहले फ्रेंचाइज के बीच खिलाड़ियों की ट्रेडिंग को लेकर बातें चल रही हैं और कई नाम सामने आए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

washington sundar kl rahul

Story Highlights:

वाशिंगटन सुंदर अभी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं.

केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे.

आईपीएल 2026 के ऑक्शन के पहले और बाद में ट्रेडिंग हो सकती है.

आईपीएल 2026 से पहले खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर माहौल काफी गर्म है. लगातार किसी न किसी खिलाड़ी के दूसरी फ्रेंचाइज में जाने के दावे किए जा रहे हैं. संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबरों के बीच अब वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल को लेकर बातें हो रही हैं. कहा जा रहा है कि ये दोनों अगले सीजन में नई टीम का हिस्सा हो सकते हैं. सुंदर अभी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं तो राहुल दिल्ली कैपिटल्स में हैं. दोनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ही इन टीमों से जुड़े थे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड की इस दिग्गज को बनाया नया बॉलिंग कोच

ऐसी चर्चा थी कि चेन्नई सुपर किंग्स आर अश्विन के संन्यास के बाद सुंदर को लेना चाहती है. उसके पास ऑफ स्पिनर की कमी है. सुंदर तमिलनाडु से ही आते हैं तो बैटिंग भी अच्छी कर लेते हैं. ऐसे में सुंदर को लिया जा सकता है. सीएसके की तरफ से इस खिलाड़ी को लेने की पहल भी हुई थी लेकिन गुजरात टाइटंस ने साफ-साफ मना कर दिया. टीम के हेड कोच आशीष नेहरा ने सुंदर को ट्रेड करने के विचार को ही खारिज कर दिया. यह संदेश सीएसके को भी दे दिया गया.

सुंदर को गुजरात ने कितनी रकम में लिया था?

 

सुंदर को गुजरात ने पिछले आईपीएल ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपये में लिया था. हालांकि आईपीएल 2025 में केवल छह ही मैच खिलाए गए लेकिन गुजरात की तरफ से संकेत है कि यह खिलाड़ी उनकी योजनाओं का हिस्सा है. सुंदर हालिया समय में भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. वे अभी टेस्ट में नंबर दो स्पिनर हैं तो टी20 में भी बतौर ऑलराउंडर उन पर काफी भरोसा जताया जा रहा है.

केएल राहुल कोलकाता नाइट राइडर्स में जाएंगे?

 

वहीं केएल राहुल के कोलकाता नाइट राइडर्स में जाने के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि ऐसा नहीं होगा. दिल्ली के ट्रिस्टन स्टब्स और समीर रिजवी के बदले में संजू सैमसन को लेने की खबर आने के बाद राहुल के केकेआर में जाने की संभावना बढ़ गई थी. यह दावा इसलिए भी मजबूत बताया गया क्योंकि अभिषेक नायर हाल ही में केकेआर के हेड कोच बने हैं. इस साल की शुरुआत में राहुल और नायर दोनों ने साथ में काम किया था. साथ ही केकेआर के पास अभी भारतीय कीपर और कप्तान के विकल्प की कमी है.

मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद से नहीं होंगे रिलीज!

 

इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ट्रेड या रिलीज करने पर भी रिपोर्ट आई थी. इसमें कहा गया कि सीनियर पेसर अभी जिस फ्रेंचाइज के साथ है वहीं रहेगा. शमी को न तो रिलीज किया जाएगा और न ही वे ट्रे़ड होंगे.

SRH का पूर्व हेड कोच IPL 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने के लिए तैयार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share