IPL 2026 : आईपीएल 2026 सीजन के लिए पिछले महीने मिनी ऑक्शन समाप्त हो चुका है. इस नीलामी में सात बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से सिर्फ एक लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा के चलते बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने से रोकने के लिए हंगामा मचा हुआ है. इस पूरे मामले पर बीसीसीआई के एक सूत्र ने अपडेट दी.
ADVERTISEMENT
मुस्तफिज़ुर रहमान को लेकर क्या है बवाल?
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के आईपीएल 2026 सीजन में खेलने या न खेलने को लेकर एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि सभी विदेशी खिलाड़ियों को, इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे बांग्लादेशी हैं या किसी अन्य देश से, सरकार से मंजूरी लेना जरूरी होता है. सात बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने नीलामी में नाम दिया था और सिर्फ एक खिलाड़ी को चुना गया. बीसीसीआई सरकार के निर्देशों के साथ है और जैसा भी आदेश मिलेगा, उसका पालन किया जाएगा. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से इस मामले में कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.
एशेज गंवाने के बाद क्या ब्रेंडन मैक्कलम के हाथ से जाएगी इंग्लैंड टीम की कोचिंग?
मुस्तफिज़ुर रहमान का कैसा है आईपीएल करियर?
आईपीएल 2026 सीजन की नीलामी में बांग्लादेश से सिर्फ मुस्तफिज़ुर रहमान को खरीदा गया. केकेआर की टीम ने इस लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज़ पर 9.20 करोड़ रुपये की रकम खर्च की है. अगर रहमान को भारत आने की अनुमति नहीं मिलती है, तो यह फ्रेंचाइज़ी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. मुस्तफिज़ुर रहमान अब तक आईपीएल में 60 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 65 विकेट दर्ज हैं. साल 2016 से लेकर 2025 सीजन तक रहमान सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके हैं. आगामी सीजन में वह पहली बार केकेआर की जर्सी में नजर आएंगे.
जिम्बाब्वे की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, 22 साल के तूफानी बल्लेबाज को मिली जगह
ADVERTISEMENT










