टीम इंडिया के पूर्व स्टार बैटर रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2025 फाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उथप्पा ने फाइनल की दो टीमों का नाम बता दिया है. उथप्पा ने कहा कि इस साल का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है. दोनों फ्रेंचाइजियों के अलावा मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें भी प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है.
ADVERTISEMENT
मुंबई की टीम ने 5 बार आईपीएल खिताब जीता है जबकि गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ट्रॉफी जीती थी. इस सीजन में साल 2014 के बाद पहली बार पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ्स में पहुंची है. 2014 में टीम रनरअप रही थी. फ्रेंचाइज ने इस साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा था.
रोजाना उड़ाए 75 मीटर लंबे 100 से 120 छक्के, अनसॉल्ड रहने वाला अब IPL 2025 में बना सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाला बल्लेबाज
अय्यर की कप्तानी का जवाब नहीं: उथप्पा
अय्यर ने इससे पहले केकेआर को चैंपियन बनाया था. उथप्पा ने ऐसे में कहा कि, पंजाब की टीम ने बीच सीजन से धमाकेदार प्रदर्शन करना शुरू किया. जियो हॉटस्टार के साथ बातचीत में रॉबिथ उथप्पा ने कहा कि, आपको टूर्नामेंट में लय की जरूरत पड़ती है और यही कारण है कि पंजाब की टीम प्लेऑफ्स में पहुंची है. पंजाब ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी. लेकिन बाद में टीम ने खराब खेला. हालांकि फिर खिलाड़ियों ने दम दिखाया. टीम के कुछ खिलाड़ी भले ही टीम के साथ नहीं हैं. लेकिन जो भी टीम है वो बेहद खतरनाक है.
उथप्पा ने आगे कहा कि, मेरे लिए अर्शदीप सिंह ने अब तक धमाल नहीं मचाया है. इसका मतलब है कि उन्हें अभी भी अपना धांसू प्रदर्शन दिखाना बाकी है. ऐसे में मुझे ऐसा लगता है कि इस साल का फाइनल आरसीबी और पंजाब के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें बेहद मजबूत है और बल्लेबाज 20 ओवरों में तक क्रीज पर खड़े रहते हैं. इससे विरोधी टीमों पर दबाव बनता है.
अय्यर की कप्तानी को लेकर उथप्पा ने कहा कि, श्रेयस ने बेहद शानदार कप्तानी की है. वहीं उन्हें लगा कि केकेआर में उनकी ज्यादा तारीफ नहीं हो रही है और इसलिए वो दूसरी फ्रेंचाइज में चले गए. इससे पता चलता है कि वो किस तरह के लीडर हैं.
ADVERTISEMENT