IPL 2025 Auction : विराट कोहली और क्लासेन से भी महंगा बिका सिर्फ 9 T20I खेलने वाला ये ऑलराउंडर, 23.74 करोड़ की रकम मिलने से हर कोई भौचक्का रह गया!

Venkatesh Iyer: वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने खरीदा है. अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में केकेआर ने लिया है. इतने महंगे बिकने वाले वो पहले स्टार ऑलराउंडर हैं.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak-Hindi

आईपीएल फाइनल में जीत दिलाने के बाद खुश होते श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर

Highlights:

IPL 2025 Auction : वेंकटेश अय्यर केकेआर में शामिल हुए हैं

Venkatesh Iyer: अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा

IPL: वेंकटेश पहले भी केकेआर का ही हिस्सा थे

Venkatesh Iyer: वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में बवाल काट दिया है. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. कोलकाता की टीम ने अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा. लेफ्ट हैंडेड बैटर को केकेआर ने पहले रिटेन नहीं किया था. अय्यर ने 50 आईपीएल मैचों में कगुल 1326 रन बनाए हैं. अय्यर नीलामी में 2 करोड़ की बेस कीमत के साथ गए थे. ऐसे में फ्रेंचाइज इस कदम से काफी ज्यादा खुश है. अय्यर साल 2024 खिताबी टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.

 

आरसीबी और केकेआर के बीच हुई जंग

अय्यर को लेने के लिए केकेआर और लखनऊ के बीच जंग देखने को मिली.  लेकिन लखनऊ ने सीधे कीमत 6 करोड़ कर दी. हालांका 7.75 करोड़ तक पहुंचते ही टीम बाहर हो गई और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एंट्री की. 12 करोड़ रुपए तक बेंगलुरु गई लेकिन 14 करोड़ के बाद टीम बाहर हो गई. इसके बाद सीधे अय्यर की कीमत 19.25 करोड़ तक पहुंची. केकेआर ने फिर अय्यर की कीमत को 20.75 करोड़ कर दिया है. आरसीबी ने दोबारा एंट्री की. 

इसके बाद फिर आरसीबी ने अय्यर कते खिलाड़ी को 20 करोड़ से ऊपर पहुंचा दिया. लेकिन अंत में अय्यर को 23.75 करोड़ में केकेआर ने खरीद लिया.

बता दें कि साल 2020 में अय्यर केकेआर का हिस्सा बने थे और तब से उन्होंने टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं. साल 2020 में उनहोंने 10 मैचों में 350 रन ठोके और टीम को फाइनल तक पहुंचाया. अय्यर साल 2023 में 15 साल बाद लीग में शतक ठोकने वाले केकेआर के दूसरे बैटर बने थे. वहीं आईपीएल 2024 फाइनल में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक ठोका था. 

अय्यर के अलावा केकेआर ने अफ्रीकी टीम के क्विंटन डी कॉक को 3.6 करोड़, रहमानुल्लाह गुरबाज को 2 करोड़ रुपए में शामिल किया. 

ये भी पढ़ें: 

Lucknow Super Giants IPL Auction 2025 Live : लखनऊ ने केएल राहुल को बाहर करने के बाद इन खिलाड़ियों पर बरसाया पैसा, यहां देखें LSG का पूरा Squad

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share