आईपीएल 2025 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस से बाहर किए गए इशान किशन की कोशिश इस सीजन जबरदस्त वापसी पर है. नवंबर 2023 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आईपीएल के 18वें सीजन के आगाज से पहले मैदान पर तबाही मचा दी. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा-स्क्वाड मैच में कोहराम मचा दिया.
ADVERTISEMENT
इशान किशन ने इंट्रा स्क्वॉड मैच में 23 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली.बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हैदराबाद के अहम बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की.दोनों ने पावरप्ले के अंदर ही तेज शुरुआत की.साझेदारी में इशान अभिषेक से आगे निकलने में सफल रहे. अभिषेक 8 गेंदों पर 28 रन बनारकर कैच आउट हो गए.
7.2 ओवर में 117 रन
अभिषेक के आउट होने के बाद इशान किशन ने बड़े शॉट लगाने का सिलसिला जारी रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया.अभ्यास मैच के 8वें ओवर में वह कैच आउट हो गए. उन्होंने कामिंदु मेंडिस को अपना कैच थमा दिया. जिस समय इशान आउट हुए, उस समय उनकी टीम का स्कोर 7.2 ओवर में 117/3 था.
इशान किशन को 2023 में साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच में टीम छोड़ने के बाद नेशनल टीम और बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया था.
तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ ने किशन से कहा था कि अगर उन्हें नेशनल टीम में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापस जाना होगा. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की.हालांकि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद ऑक्शन में हैदराबाद ने 11. 25 करोड़ में उन्हें खरीदा.
SRH नेट्स में ओपनर के तौर पर दमदार प्रदर्शन के बावजूद इशान किशन के ओपनिंग करने की संभावना काफी कम है. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका मतलब है कि हैदराबाद इशान किशन को नंबर 3 पर उतार सकता है.
ये भी पढ़ें: