IPL 2026: इशान किशन के लिए इन आईपीएल टीमों में मची होड़, जानिए क्यों ऑक्शन से पहले दे रही ऑफर

इशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 11.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा था. इससे पहले यह विकेटकीपर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस का हिस्सा था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

unrisers Hyderabad's Ishan Kishan plays a shot during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Royal Challengers Bengaluru and Sunrisers Hyderabad at the Ekana Cricket Stadium in Lucknow

unrisers Hyderabad's Ishan Kishan plays a shot during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Royal Challengers Bengaluru and Sunrisers Hyderabad at the Ekana Cricket Stadium in Lucknow

Story Highlights:

इशान किशन ने आईपीएल 2025 में हैदराबाद के लिए 14 मैच में 354 रन बनाए थे.

इशान किशन लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में अभी समय बचा है और इससे पहले फ्रेंचाइज ट्रेड की जुगत लगा रही हैं. कुछ समय पहले संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स से दूसरी टीम में जाने की खबरें आई थीं. अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे इशान किशन को लेकर खबर है. कहा जा रहा है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को लेने के लिए तीन फ्रेंचाइज कोशिश कर रही है. हालांकि अभी तक किसी तरह से मामला आगे नहीं बढ़ा है. किशन पिछले मेगा ऑक्शन में ही हैदराबाद का हिस्सा बने थे. 

हार्दिक पंड्या इस सीरीज से टीम इंडिया में करेंगे वापसी! आई फिटनेस अपडेट

झारखंड से आने वाले इस क्रिकेटर के लिए मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने रुचि दिखाई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों फ्रेंचाइज ने इस क्रिकेटर के लिए हैदराबाद से संपर्क किया है. इसके तहत कैश डील यानी पैसे देकर सौदा करने की बात हुई है तो ट्रे़ड यानी खिलाड़ी के बदले दूसरा खिलाड़ी देकर सौदा करने का प्रस्ताव भी रखा गया है. इस रेस में मुंबई इंडियंस सबसे आगे है. किशन 2024 के सीजन तक इसी फ्रेंचाइज के लिए खेलते थे. मगर मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था.

इशान किशन के लिए क्यों है डिमांड

 

मुंबई, कोलकाता और राजस्थान तीनों को ही टॉप ऑर्डर में खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है. राजस्थान के पास वैसे तो सैमसन हैं लेकिन वह खुद को रिलीज करने को कह चुके हैं. ऐसे में उनका विकल्प तलाशा जा रहा है. इस फ्रेंचाइज के पास दूसरे कीपर के रूप में ध्रुव जुरेल भी है. वहीं मुंबई अभी साउथ अफ्रीका के रयान रिकल्टन को खिला रही है. लेकिन भारतीय कीपर होने से प्लेइंग इलेवन बनाने में आसान रहती है. साथ ही मुंबई एक तरह से रोहित शर्मा की जगह रिप्लेसमेंट ओपनर को भी तलाश रही है. 

इशान किशन के लिए हैदराबाद ने कितने रुपये खर्च किए

 

हैदराबाद ने किशन के लिए मेगा ऑक्शन में 11.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे. लेकिन जिस तरह की कीमत मिली उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए. कहा जा रहा है कि भले ही किशन आईपीएल 2025 में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हो लेकिन हैदराबाद फ्रेंचाइज इस खिलाड़ी को छोड़ना नहीं चाहती है.

किशन का कैसा है आईपीएल रिकॉर्ड

 

किशन ने अभी तक आईपीएल में 119 मैच खेले हैं और 29.11 की औसत और 137.65 की स्ट्राइक रेट से 2998 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक शतक और 17 अर्धशतक लगाया है.

रोहित की जगह लेने की तैयारी कर रहे जायसवाल, बैटिंग कोच ने बताई प्लानिंग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share