'दुर्भाग्‍य से टी20 क्रिकेट इसी तरह चलता है', RCB के खिलाफ हार के बाद ड्रेसिंग रूम में MI को बुमराह का मैसेज, Video

IPL 2025: मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 में चौथी हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हार्दिक पंड्या की मुंबई को 12 रन से हराया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

ड्रेसिंग रूम में जसप्रीत बुमराह

Highlights:

मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 रन से हराया.

जसप्रीत बुमराह ने करीब तीन महीने बाद मैदान पर वापसी की.

बुमराह ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की.

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 में चौथी हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हार्दिक पंड्या की मुंबई को 12 रन से हराया. मुंबई के स्‍टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने करीब तीन महीने बाद मैदान पर वापसी की थी. उन्‍होंने मुंबई के बाकी गेंदबाजों की तुलना में काफी कसी  हुई गेंदबाजी की, मगर टीम को जीत नहीं दिला पाए. इसके हार के बाद बुमराह ने अपनी टीम का जोश बढ़ाया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Orange Cap Standings: सूर्यकुमार दूसरे स्‍थान पर पहुंचे तो कोहली ने भी लगाई छलांग, जानें ऑरेंज कैप की रेस का हाल

बुमराह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन से बाहर रहने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे. चोट के बाद से बुमराह बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस में रिहैब पर थे. पूरी तरह से फिट होने के बाद उन्‍होंने सोमवार को मैदान पर वापसी की. इसके बाद उन्‍हें ड्रेसिंग रूम में अवॉर्ड दिया गया. इसके बाद बुमराह ने कहा-

बहुत अच्छा लगा, लेकिन दुर्भाग्य से टी20 क्रिकेट इसी तरह चलता है.

 

चौथी हार के बाद निराश टीम का उत्‍साह बढ़ाते हुए बुमाह ने कहा-

कॉम्पिटिशन अभी भी जारी है. हम लय में आ सकते हैं और हमें विश्वास करना होगा कि हम ऐसा कर सकते हैं. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. जब हम दिल्ली में फिर से इकट्ठा होंगे तो हमें फ्रेश और इस विश्वास के साथ खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए कि हम चीजों को बदल सकते हैं. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. 

10 से कम की इकॉनमी

बुमराह ने बेंगलुरु के खिलाफ चार ओवर में 29 रन दिए. वह मुंबई के एकमात्र गेंदबाज थे जिनका इकॉनमी 10 रन प्रति ओवर से कम थी. मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 221 रन बनाए. विराट कोहली और कप्‍तान रजत पाटीदार के बल्‍ले से फिफ्टी निकली. जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना पाई. मु्ंबई के लिए सबसे ज्‍यादा 56 रन तिलक वर्मा ने बनाए. 

ये भी पढ़ें:  IPL 2025 Purple Cap standings: कोहली को आउट कर पंड्या ने की टॉप 5 में एंट्री, मामूली अंतर से नंबर एक से चूके

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share