सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर में चोट की वजह से आईपीएल 2025 में अभी तक नहीं खेल पाए हैं. मुंबई इंडियंस में शामिल यह खिलाड़ी इस सीजन अभी तक तीन मैच मिस कर चुका है. अभी आगे कुछ और मुकाबलों से भी जसप्रीत बुमराह का बाहर रहना तय माना जा रहा है. समझा जाता है कि अप्रैल के दूसरे हाफ में ही वे खेलने के लिए उपलब्ध हो सकेंगे. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी. इसके चलते वे पिछले तीन महीनों से क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. वे अभी बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब में हैं.
ADVERTISEMENT
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा गया है कि बुमराह मुंबई इंडियंस के आगामी दो मुकाबलों से भी बाहर रह सकते हैं. इनमें 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला शामिल है. हालांकि बुमराह अब पहले से काफी बेहतर हैं और अपने बॉलिंग एक्शन के बहुत करीब हैं. उन्होंने हालिया सप्ताहों में बॉलिंग वर्कलोड बढ़ाया है. वे अपने फिटनेस टेस्ट के आखिरी राउंड के करीब है. लेकिन बीसीसीआई मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद ही वे मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ पाएंगे और आईपीएल में खेल पाएंगे.
बुमराह वापसी की नहीं कर रहे जल्दबाजी
रिपोर्ट में कहा गया है कि बुमराह खुद भी फिटनेस को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं. वह चाहते हैं कि पूरी तरह से फिट होने के बाद ही मैदान पर लौटा जाए. वे भारत के इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखे हुए हैं. इस दौरे पर पांच टेस्ट खेले जाएंगे. यह सीरीज 20 जून से खेली जाएगी और 31 जुलाई से आखिरी टेस्ट शुरू होगा.
बुमराह आईपीएल में केवल मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले हैं. वे 2013 से इस टीम का हिस्सा बने थे. अभी तक आईपीएल में बुमराह ने 133 मुकाबले खेले हैं और 165 विकेट लिए हैं. वे 2023 सीजन में कमर में चोट की वजह से आईपीएल नहीं खेल पाए थे.
ADVERTISEMENT