जसप्रीत बुमराह की IPL 2025 सीजन में कब होगी वापसी ? उनकी इंजरी को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा और इससे पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह को लेकर एक राहत भरी अपडेट सामने आई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mumbai Indians' pace spearhead Jasprit Bumrah in frame

Mumbai Indians' pace spearhead Jasprit Bumrah in frame

Highlights:

जसप्रीत बुमराह पर बड़ी अपडेट

आईपीएल का 22 मार्च से आगाज

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से होना है. इसके लिए जहां सभी फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह के इंजरी से रिकवर होने और उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक कुछ भी साफ़ नहीं हुआ है. अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह फिर से बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट आकादमी में पहुंचे हैं, जहां पर उनका टेस्ट होगा और इस बार कुछ शुभ संकेत मिल सकते हैं. जिसके चलते आईपीएल 2025 सीजन के एक सप्ताह बाद बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए इस लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 


बुमराह दूसरी बार पहुंचे एनसीए 

क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार एक सप्ताह के बाद बुमराह दूसरी बार एनसीए में पहुंचे हैं. पिछले सप्ताह होने वाले टेस्ट के बाद उनको गेंदबाजी के समय समस्या महसूस हुई थी. जिसके बाद एनसीए के डॉक्टर्स ने उनको कुछ स्पेशल एक्सरसाइज करने को कहा था. अब इसे करने के बाद बुमराह फिर से एनसीए पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि अगर सब कुछ सही रहता है तो इस तेज गेंदबाज को वापसी करने में फिर भी एक से अधिक सप्ताह का समय भी लग सकता है. अभी तक वह मुंबई इंडियंस के पहले दो मैचों से बाहर हो चुके हैं. 

बुमराह पर मुंबई के हेड कोच ने क्या कहा ?

जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा, 

उसने अभी-अभी इम्प्रूव होना शुरू किया है. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि उनके बारे में उनकी क्या प्रतिक्रिया है. फिलहाल, सब कुछ ठीक चल रहा है और ये दिन-प्रतिदिन बेहतर होने का प्रोसेस है. वह इन दिनों अच्छे मूड में है और जल्द ही टीम में शामिल हो सकते हैं. 

जनवरी माह से बाहर चल रहे हैं बुमराह 


जसप्रीत बुमराह की बात करें तो इस साल 2025 के पहले सिडनी टेस्ट मैच के दौरान उनकी बैक में समस्या हुई थी. जिससे बीच टेस्ट मैच से ही बुमराह बाहर हो गए थे और उसके बाद से अभी तक क्रिकेट के मैदान में वापसी नहीं कर सके हैं. जिसके चलते वह टीम इंडिया की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. अब बुमराह आईपीएल में वापसी करके जून माह में भारत के इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहेंगे, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share