2025 की मेगा नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके, जिसमें 10 इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइज ने 639.15 करोड़ रुपए खर्च किए. यह नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में हुई थी, जिसमें 18वें एडिशन से पहले टीमों में बड़े बदलाव किए गए थे. नीलामी के अंत में, सनराइजर्स हैदराबाद ने जयदेव उनादकट को उनकी बेस कीमत 1 करोड़ रुपए पर फिर से साइन करने का फैसला किया, क्योंकि किसी अन्य टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई थी.
ADVERTISEMENT
उनादकट ने रचा इतिहास
पिछले साल, अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज को हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइज ने 1.6 करोड़ रुपए में साइन किया था. उनादकट ने SRH के फाइनल तक के सफर में 11 मैच खेले और 10.28 की इकॉनमी से आठ विकेट लिए. इस बीच उनादकट ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया क्योंकि वह इतिहास में आईपीएल नीलामी में 13वीं बार बिके और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने. अब तक कोई भी अन्य खिलाड़ी 10 बार से अधिक नहीं बिका है. किसी अन्य खिलाड़ी को नीलामी में अधिकतम सात बार सफल बोली मिली है.
2011 कोलकाता नाइट राइडर्स 1.5 करोड़ रुपए (लगभग)
2013 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2.4 करोड़ रुपए (लगभग)
2014 दिल्ली डेयरडेविल्स 2.8 करोड़ रुपए
2015 दिल्ली डेयरडेविल्स 1.1 करोड़ रुपए
2016 कोलकाता नाइट राइडर्स 1.6 करोड़ रुपए
2017 राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स 30 लाख रुपए
2018 राजस्थान रॉयल्स 11.50 करोड़ रुपए
2019 राजस्थान रॉयल्स 8.4 करोड़ रुपए
2020 राजस्थान रॉयल्स 3 करोड़ रुपए
2022 मुंबई इंडियंस 1.3 करोड़ रुपए
2023 लखनऊ सुपर जायंट्स 5 करोड़ रुपए
2024 सनराइजर्स हैदराबाद 1.6 करोड़ रुपए
2025 सनराइजर्स हैदराबाद 5 करोड़ रुपए
2011 में पहली बार नीलामी में शामिल होने के बाद से, उनादकट 2012 और 2021 को छोड़कर हर साल नीलामी का हिस्सा रहे हैं. वह कभी भी अनसोल्ड नहीं रहे और 2018 में उन्हें 11.50 करोड़ रुपए की भारी सैलरी मिली थी. उन्होंने लीग में आठ फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है, जो कि आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी के जरिए सबसे अधिक टीमों के लिए खेला जाने का रिकॉर्ड है.
कुल मिलाकर, उनादकट ने अपने करियर में 105 आईपीएल मैच खेले हैं और 8.98 की इकॉनमी के साथ 99 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने करियर में अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है, लेकिन दो फाइनल (2017 और 2024) खेले हैं. उन्होंने 4 टेस्ट, 8 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें:
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, एक रह चुका है धोनी का साथी