पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर जब केकेआर के खिलाफ मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तब उनके मन में यही था कि उन्हें हर हाल में इस टीम के खिलाफ रन बनाना होगा. केकेआर को अय्यर की कप्तानी में ही साल 2024 में जीत मिली थी. लेकिन श्रेयस अय्यर बुरी तरह फ्लॉप रहे और हर्षित राणा की गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. दाहिने हाथ के बैटर को ऑफ साइड में गेंद मिली. ऐसे में अय्यर ने इसी डीप बैकवर्ड पाइंट पर खेल दिया और रमनदीप ने अय्यर का धांसू कैच लेकर उन्हें विदा कर दिया.
ADVERTISEMENT
अय्यर ने मेगा-नीलामी से पहले केकेआर के जरिए रिटेन न किए जाने का विकल्प चुना और उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में बेच दिया. इस बीच, प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य के बीच 20 गेंदों पर 39 रनों की तेज साझेदारी के बाद, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने केकेआर को मैच में वापस ला दिया.
राणा ने अपने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर के बेशकीमती विकेट चटकाकर शुरुआत की, जबकि चक्रवर्ती ने जोश इंगलिस को 2 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. राणा ने इसके बाद प्रभसिमरन को 30 (15) रन पर आउट कर दिया, जिससे पंजाब छह ओवर के बाद 54/4 पर पहुंच गया.
37 रन के भीतर पंजाब ने गंवाए 6 विकेट
हालांकि पंजाब के बल्लेबाजों का पतन होना यहीं नहीं रुका बल्कि इसके बाद भी विकेट गिरते रहे. प्रियांश आर्य 39 रन पर सबसे पहले आउट हुए. इसके बाद अय्यर 39 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए. जबकि इसके बाद 42 के स्कोर पर जोस इंग्लिस, 54 पर प्रभसिमरन सिंह, 74 रन पर नेहल वढेरा और 76 रन पर ग्लेन मैक्सवेल आउट हो गए.
मैक्सवेल का पंजाब का किया बंटाधार
मैक्सवेल की बात करें तो ये बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हो रहा है. साल 2024 के बाद से मैक्सवेल ने अब तक 14 पारी खेली है. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 93 रन निकले. मैक्सवेल की औसत 6.64 की रही और स्ट्राइक रेट 110.71 की. वहीं ये बल्लेबाज अब तक 5 बार डकआउट हो चुका है.
ये भी पढ़ें:
'घंटे का पीस', विराट कोहली ने बाबर आजम को किया ट्रोल, फैंस को खूब पसंद आ रहा है RCB का इंटरव्यू
ADVERTISEMENT