KKR के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स की खोली पोल, 37 रन के भीतर गिरे 6 विकेट, मैक्सवेल की फूटी किस्मत तो अय्यर का खाता तक नहीं खुला

केकेआर के गेंदबाजों ने पंजाब के होम ग्राउंड पर बैटर्स का बुरा हाल कर दिया. 37 रन के भीतर ही टीम ने 6 विकेट गंवा दिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आउट होने के बाद क्रीज से बाहर जाते श्रेयस अय्यर और ग्लेन मैक्सवेल

Highlights:

केकेआर के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स के बैटर्स की पोल खोल दी

पंजाब के 6 विकेट 37 रन पर गिर गए

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर जब केकेआर के खिलाफ मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तब उनके मन में यही था कि उन्हें हर हाल में इस टीम के खिलाफ रन बनाना होगा. केकेआर को अय्यर की कप्तानी में ही साल 2024 में जीत मिली थी. लेकिन श्रेयस अय्यर बुरी तरह फ्लॉप रहे और हर्षित राणा की गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. दाहिने हाथ के बैटर को ऑफ साइड में गेंद मिली. ऐसे में अय्यर ने इसी डीप बैकवर्ड पाइंट पर खेल दिया और रमनदीप ने अय्यर का धांसू कैच लेकर उन्हें विदा कर दिया. 

अय्यर ने मेगा-नीलामी से पहले केकेआर के जरिए रिटेन न किए जाने का विकल्प चुना और उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में बेच दिया. इस बीच, प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य के बीच 20 गेंदों पर 39 रनों की तेज साझेदारी के बाद, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने केकेआर को मैच में वापस ला दिया.

राणा ने अपने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर के बेशकीमती विकेट चटकाकर शुरुआत की, जबकि चक्रवर्ती ने जोश इंगलिस को 2 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. राणा ने इसके बाद प्रभसिमरन को 30 (15) रन पर आउट कर दिया, जिससे पंजाब छह ओवर के बाद 54/4 पर पहुंच गया.

37 रन के भीतर पंजाब ने गंवाए 6 विकेट

हालांकि पंजाब के बल्लेबाजों का पतन होना यहीं नहीं रुका बल्कि इसके बाद भी विकेट गिरते रहे. प्रियांश आर्य 39 रन पर सबसे पहले आउट हुए. इसके बाद अय्यर 39 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए. जबकि इसके बाद 42 के स्कोर पर जोस इंग्लिस, 54 पर प्रभसिमरन सिंह, 74 रन पर नेहल वढेरा और 76 रन पर ग्लेन मैक्सवेल आउट हो गए. 

मैक्सवेल का पंजाब का किया बंटाधार

मैक्सवेल की बात करें तो ये बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हो रहा है. साल 2024 के बाद से मैक्सवेल ने अब तक 14 पारी खेली है. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 93 रन निकले. मैक्सवेल की औसत 6.64 की रही और स्ट्राइक रेट 110.71 की. वहीं ये बल्लेबाज अब तक 5 बार डकआउट हो चुका है. 

ये भी पढ़ें: 

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच का बड़ा खुलासा, धोनी- गायकवाड़ के रिश्ते पर कही अहम बात, बोले- वो कभी नहीं...

'घंटे का पीस', विराट कोहली ने बाबर आजम को किया ट्रोल, फैंस को खूब पसंद आ रहा है RCB का इंटरव्यू

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share