KKR के हाथ दो करोड़ में लगा जैकपॉट, ऑस्ट्रेलिया में उनके बैटर ने तूफ़ानी शतक ठोक टीम को दिलाई जीत

आईपीएल 2026 नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो करोड़ रुपये में फिन ऐलन को खरीदकर बड़ा दांव खेला, जो अब पूरी तरह सही साबित होता दिख रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Finn Allen of the Scorchers

बीबीएल के दौरान फिन ऐलन

Story Highlights:

आईपीएल 2026 नीलामी में KKR ने फिन ऐलन को 2 करोड़ में खरीदा

बिग बैश लीग में फिन ऐलन का तूफानी शतक

आईपीएल 2026 सीजन की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दो करोड़ रुपये की रकम में न्यूजीलैंड के फिन ऐलन को अपनी टीम में शामिल किया. फिन ऐलन ने केकेआर के इस फैसले को सही साबित करते हुए ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL) में शानदार शतक जड़ा. बीबीएल में फिन ऐलन ने पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हुए 53 गेंदों में 101 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 50 रन से हराया.

फिन ऐलन ने शतक में कितने छक्के लगाए?

मेलबर्न के मैदान पर पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पर्थ के लिए ओपनिंग करने आए फिन ऐलन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में पांच चौके और आठ छक्कों की मदद से 101 रन बनाए. उनके अलावा आरोन हार्डी ने 11 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाए. पर्थ ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से सैम इलियट ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके.

कितने रन से हारी मेलबर्न?

220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने 43 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. वहीं जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों के साथ 42 रन की पारी खेली. हालांकि, इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका, जिसके चलते मेलबर्न की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 169 रन ही बना सकी और उसे 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स ने नौवें मैच में अपनी छठी जीत दर्ज की, जबकि मेलबर्न रेनेगेड्स को छठी हार झेलनी पड़ी.

'तुम कुछ खास नहीं कर रहे हो',टीम इंडिया की हार के बाद कोच ने दी नीतीश को चेतावनी

फिन ऐलन कितने शतक जड़ चुके हैं?

फिन ऐलन केकेआर के लिए दो करोड़ रुपये में एक जैकपॉट साबित होते नजर आ रहे हैं. न्यूजीलैंड के इस आक्रामक ओपनर ने अब तक कुल 168 टी20 मैचों में 28.91 की औसत से 4,626 रन बनाए हैं और चार शतक भी जड़ चुके हैं. बीबीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद फिन ऐलन अब आईपीएल 2026 में केकेआर के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने BCB के खिलाफ मोर्चा खोला, BPL मैच का किया बहिष्कार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share