KKR vs GT Today Match Prediction: फॉर्म में हैं गुजरात के बल्लेबाज तो KKR के इन तीन खिलाड़ियों ने बढ़ाई रहाणे की टेंशन, जानें कौन मार सकता है बाजी

Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans Prediction: गुजरात की टीम टेबल टॉपर है और टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. वहीं केकेआर की टीम का ग्राफ ऊपर नीचे होता आ रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कोलकाता और गुजरात के खिलाड़ी

Highlights:

कोलकाता और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाना है

दोनों के बीच ये मैच कोलकाता में होगा

KKR vs GT IPL Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 39 में सोमवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टेबल-टॉपर गुजरात टाइटन्स का सामना गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. सात मैचों में पांच जीत के साथ, 2022 आईपीएल चैंपियन, गुजरात 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है. इस समय सभी 10 टीमों में गुजरात नेट रन रेट भी सबसे अच्छा है जो +0.984.

'मुझे वानखेड़े में नहीं आने दिया जाता था', 76 रन की पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा हुए भावुक, मैच के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

इस बीच, कोलकाता के लिए अब तक आईपीएल 2025 उतार-चढ़ाव भरा रहा है है. घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार के साथ अभियान की शुरुआत करने के बाद, उन्होंने अब तक हर दूसरे मैच में एक जीत और एक हार का सामना किया है, जिसमें सात मैचों में से तीन जीत और चार हार के साथ छह अंक हासिल किए हैं. वे अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं.

KKR के स्टार खिलाड़ियों को दिखाना होगा दम

गुजरात का टीम कॉम्बिनेशन बहुत मजबूत है. जिसमें साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. वहीं पर्पल कैप होल्डर प्रसिद्ध कृष्णा ने भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. जीटी को अपने प्रमुख स्पिनर राशिद खान से लय हासिल करने और बीच के ओवरों में विकेट लेने की उम्मीद होगी. वहीं गेंदबाजी में टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. हालांकि यहां केकेआर को अपनी मिडिल ऑर्डर को ठीक करने की जरूरत है, जो इस सीजन में उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने टीम के लिए उम्मीदें जताई हैं लेकिन बाकी बल्लेबाज फेल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल से फैंस और टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं लेकिन अब तक ये तीन कंसिस्टेंट नहीं रह पाए हैं.

हेड टू हेड | KKR vs GT Head to Head Record

दोनों टीमों हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. केकेआर और गुजरात के बीच अब तक सिर्फ 4 मुकाबले ही खेले गए हैं. जिसमें से दो मुकाबले में गुजरात की टीम ने बाजी मारी है, वहीं एक मौके पर कोलकाता को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. दोनों टीमों ने केकेआर के होम ग्राउंड यानी ईडन गार्डन्स में भी एक मैच खेला है, जहां शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.

KKR vs GT Predicted Top Performers

जोस बटलर गुजरात टाइटन्स के लिए बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभा रहे हैं. बटलर लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं. सात मैचों में उन्होंने 315 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में, उन्होंने अकेले ही अपनी टीम को नाबाद 97* रन बनाकर शानदार जीत दिलाई.

कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती सबसे अच्छे स्पिनर हैं. वह अपनी गेंदबाजी से पावरप्ले और बीच के ओवरों में टीम को अहम विकेट दिला रहे हैं. दाएं हाथ के स्पिनर ने अब तक 7 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. 

17 साल के आयुष म्हात्रे ने नेट्स में धोनी को कैसे किया था प्रभावित, CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खोला बड़ा राज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share