KKR vs LSG, IPL 2025: कोलकाता ने लखनऊ को पहले बैटिंग के लिए बुलाया, टीम में किया बदलाव, जानें दोनों की प्‍लेइंग XI

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

अजिंक्‍य रहाणे और ऋषभ पंत

Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला

कोलकाता ने प्‍लेइंग इलेवन में किया बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के 21वें  मुकाबले में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. अजिंक्‍य रहाणे की अगुआई वाली कोलकाता ने इस अहम मैच में अपनी प्‍लेंइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया. मोईन अली की जगह स्‍पेंसर जॉनसन को चुना. वहीं लखनऊ ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया हैं. लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को धूल चटाने वाली टीम को बरकरार रखा है. मोईन इस लीग में अभी दो मैच खेले, जिसमें वह फ्लॉप रहे. राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ उन्‍होंने दो विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें:  विराट कोहली नहीं, 39 साल के इस स्‍टार को RCB में पाकर लकी हैं रजत पाटीदार, सुनील गावस्‍कर का बड़ा दावा

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्‍लेइंग इलेवन:  क्विंटन डि कॉक,  सुनील नरेन, अजिंक्‍य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, स्‍पेंसर जॉनसन, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती 

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्‍लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्‍दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, आवेश खान, दिग्‍वेश राठी

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह

कोलकाता के कप्‍तान रहाणे का कहना है कि विकेट अच्छा लग रहा है और इसमें बदलाव की संभावना नहीं है. रहाणे ने बताया कि एक तरफ छोटी बाउंड्री है, यही वजह है कि वे लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करेंगे. लखनऊ के कप्‍तान पंत ने टॉस के बाद कहा कि वे सीजन की शुरुआत से बहुत खुश नहीं हैं, लेकिन हर मैच से सकारात्मकता लेने की कोशिश कर रहे हैं. 

पॉइंट टेबल में दोनों टीमों का हाल

कोलकाता और लखनऊ दोनों ने ही चार में से दो-दो मैच जीते हैं. नेट रनरेट के आधार पर कोलकाता की टीम लखनऊ से एक पायदान ऊपर 5वें स्‍थान पर है. जबकि पंत की लखनऊ की छठे स्‍थान पर है. कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हराया था. जबकि लखनऊ ने अपने पिछले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 12 रन से मात दी थी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Orange Cap Standings: सूर्यकुमार दूसरे स्‍थान पर पहुंचे तो कोहली ने भी लगाई छलांग, जानें ऑरेंज कैप की रेस का हाल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share