आईपीएल 2025 सीजन में पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा और केकेआर व पंजाब किंग्स को एक-एक अंक पाकर संतोष करना पड़ा. हालांकि इसमें पंजाब किंग्स का ज्यादा नुकसान माना जा रहा है क्योंकि उनके बल्लेबाजों ने पहले खेलते हुए 201 रन का टोटल बना दिया था और इसके बाद बारिश आने से फिर मैच नहीं हो सका. लेकिन मैच होता तो केकेआर भी दो अंक हासिल कर सकती थी. इस तरह मुकाबला रद्द होने के बाद केकेआर के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा हताश नजर आए और उन्होंने एक अंक मिलने को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
वैभव अरोड़ा ने क्या कहा ?
पंजाब किंग्स के सामने घरेलू मैदान में बारिश के चलते मैच रद्द होने के बाद वैभव अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
ऐसा नहीं कह सकते हैं कि हम एक अंक पाकर खुश हैं या दुखी है. जाहिर सी बात है मैच आगे होता तो हम दो अंक भी हासिल कर सकते थे और यहां से मूमेंटम आगे लेकर जा सकते थे. लेकिन दुर्भाग्यवश मैच नहीं हुआ तो कुछ नहीं मिलने से तो एक अंक ही सही है. इस लीग में एक-एक अंक काफी मायने रखता है और हो सकता है कि आगे जाकर यही एक अंक हमारे आगे जाने का कारण बन जाये तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
पंजाब ने बनाए थे 201 रन
वहीं मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के लिए उसके सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंद में छह चौके और छह छक्के से 83 रन की पारी खेली. जबकि प्रियांश आर्य ने 35 गेंद में आठ चौके और चार छक्के से 59 रनों की पारी खेली. जिससे पंजाब ने पहले खेलते हुए 201 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर की टीम बल्लेबाजी करने आई तो एक ओवर में सात रन ही बना सकी थी कि बारिश आ गई और फिर मैच शुरू नहीं हो सका. जिससे मुकाबले को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT