केएल राहुल और अक्षर पटेल दोनों आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई करेंगे. फ्रेंचाइज सह मालिक पार्थ जिंदल ने खुद ये बात कही है. दिल्ली ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा. राहुल को खरीदने की रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स भी थी. पहले दिन के ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार पार्थ जिंदल का कहना है कि राहुल और अक्षर दोनों खिलाड़ी टीम के जूनियर मेंबर्स को गाइड करेंगे और उनसे अगले सीजन में टीम की कप्तानी करने की उम्मीद की जाएगी.
ADVERTISEMENT
आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन फ्रेचाइज ने 9 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें मिचेल स्टार्क, हैरी ब्रूक और केएल राहुल जैसे सुपरस्टार शामिल हैं. टीम ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के लिए 9 करोड़ रुपये में राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल किया. उनके अलावा टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा और मोहित शर्मा को भी खरीदा. पार्थ जिंदल ने कहा-
हम टॉप ऑर्डर में स्थिरता की तलाश कर रहे थे. कोई ऐसा अनुभवी खिलाड़ी जो पारी को आगे बढ़ा सके और मुझे लगता है कि केएल राहुल, आईपीएल में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने हर सीजन में लगातार 400 से ज़्यादा रन बनाए. मुझे लगता है कि कोटला की विकेट उनके खेल के अनुकूल होगी. हम उन्हें पाकर बहुत उत्साहित हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक ने आगे कहा-
हमारे पास बहुत युवा बैटिंग लाइनअप है. केएल राहुल और अक्षर पटेल दोनों ही उनकी अगुआई करेंगे और उनका गाइड करेंगे. केएल राहुल की बल्लेबाजी और अनुभव टीम के लिए अहम साबित होगी.
जिंदल ने बताया कि वो ऑक्शन के दूसरे दिन गेंदबाजों पर फोकस करेंगे. उन्होंने कहा-
हमने बस बेस्ट उपलब्ध प्रतिभाओं को चुना है. हम कल (ऑक्शन के दूसरे दिन यानी सोमवार) कुछ और गेंदबाजों की तलाश कर रहे हैं. मुझे लगता है कि गेंदबाजी अटैक बहुत मजबूत होगा. बल्लेबाजी भी मजबूत है. कुल मिलाकर ये एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी टीम होने जा रही है.
दिल्ली ने केएल राहुल को ऑक्शन में खरीदा, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया था. वहीं अक्षर पटेल को दिल्ली ने 16.50 करोड़ में रिटेन किया था.
ये भी पढ़ें: