'हमेशा अच्छा...', संजीव गोयनका को नजरअंदाज करने के बाद केएल राहुल का LSG फैंस को खास मैसेज

KL Rahul Ignoring Sanjiv Goenka: केएल राहुल ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2025 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को अपनी पुरानी फ्रेंचाइज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आठ विकेट से आसान जीत दिला दी.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

संजीव गोयनका से हाथ मिलाते केएल राहुल

Highlights:

केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ फिफ्टी लगाई.

राहुल ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को शानदार जीत दिलाई.

जीत के बाद राहुल ने संजीव गोयनका को किया नजरअंदाज.

KL Rahul Ignoring Sanjiv Goenka: केएल राहुल ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2025 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को अपनी पुरानी फ्रेंचाइज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आठ विकेट से आसान जीत दिला दी. पिछले साल टीम से रिलीज किए जाने के बाद पहली बार अपने पुराने मैदान पर वापसी करते हुए राहुल ने तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से  नॉटआउट फिफ्टी लगाई, जिसे लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका स्टैंड्स से देखते रहे.

ये भी पढ़ें- पाकिस्‍तान सुपर लीग में रमीज राजा को क्‍या हो गया? अवॉर्ड प्रेजेंटेशन में करने लगे IPL-IPL, टूर्नामेंट को PSL की बजाय भारतीय लीग तक बताया, Video

पिछले साल लखनऊ में रहते राहुल के लिए सीज़न काफी मुश्किल रहा था. उस दौरान गोयनका के साथ बीच मैदान पर एक बहस भी हुई थी, जिसमें गोयनका मैदान पर उन पर चिल्‍लाते हुए नजर आए थे. उनकी टीम पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर रही थी  और इस तरह तीन साल में पहली बार आईपीएल प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. तीन सीज़न के लिए फ्रेंचाइज की कप्तानी करने के बाद राहुल को 2024 में आईपीएल मेगा ऑक्‍शन से पहले रिलीज कर दिया गया था. जिसके बाद दिल्‍ली ने ऑक्‍शन में उन्‍हें खरीदा और अब वह इस सीजन में दिल्‍ली की सबसे मजबूत दीवार बन गए हैं. लखनऊ के खिलाफ राहुल ने मिड विकेट के ऊपर से छक्‍का लगाकर दिल्‍ली को जीत दिलाई. वह 42 गेंदों में 57 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

 

गोयनका को नजरअंदाज

बीते दिन जीत के बाद राहुल ने गोयकना को नजरअंदाज किया. मैच खत्‍म होने के बाद जब वह सभी से हाथ मिला रहे थे. इस दौरान गोयनका भी उनके सामने आए और उन्‍होंने अपने पुराने मालिक से हल्‍के से हाथ मिलाया और तेजी से आगे बढ़ गए, जबकि उस दौरान गोयकना उनसे कुछ कह रहे थे, मगर राहुल उनकी बात सुनने के लिए  एक पल के लिए भी नहीं ठहरे. इसके बाद राहु ने सोशल मीडिया के जरिए अपने लखनऊ फैंस को एक मैसेज दिया. राहुल ने जीत के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की और लिखा- 

लखनऊ में वापसी हमेशा अच्छी लगती है. 

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की जर्सी के पीछे लिखे नाम  को दिखाते हुए भी एक फोटो शेयर की. लखनऊ सुपर जायंट्स से बाहर निकलते समय राहुल ने संकेत दिया था कि एलएसजी ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं था. पिछले साल एक इंटरव्‍यू में राहुल ने कहा था कि वह नए सिरे से शुरुआत करना चाहते थे. वह अपने विकल्पों को तलाशना चाहते थे और वह वहां जाकर खेलना चाहते थे, जहां उन्‍हें कुछ आजादी मिल सके. जहां टीम का माहौल कुछ हल्का हो सके. 

ये भी पढ़ें-   पाकिस्तानी गेंदबाज ने मैच के दौरान थप्‍पड़ से अपने टीममेट को किया चोटिल, हालत खराब देख दौड़े फिजियो, वायरल हुआ PSL 2025 का हैरान करने वाला Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share