केएल राहुल 2018 से आईपीएल में कप्तानी संभाल रहे हैं. 2018 से 2021 तक वे पंजाब किंग्स के कप्तान रहे. इसके बाद 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मुखिया बने और 2024 के सीजन तक यह जिम्मेदारी संभाली. अब केएल राहुल आईपीएल 2025 से पहले ऑक्शन का हिस्सा हैं. वे किसी नई टीम का हिस्सा बन सकते हैं और फ्रेंचाइज उन्हें कप्तान के रूप में देखते हुए चुन सकती हैं. लेकिन राहुल का कहना है कि वे अभी जिस स्टेज में हैं वहां पर उनके लिए कप्तानी जरूरी नहीं है. उनके लिए अच्छे माहौल में खेलना आवश्यक है.
ADVERTISEMENT
राहुल की कप्तानी में पंजाब एक भी बार प्लेऑफ में नहीं जा सकी जबकि लखनऊ ने एक बार अंतिम-4 में जगह बनाई थी. यह फ्रेंचाइज 2023 में भी प्लेऑफ में गई थी लेकिन तब राहुल आधे सीजन बाद चोटिल होकर बाहर थे और क्रुणाल पंड्या ने उनकी जगह नेतृत्व संभाला था. राहुल ने कप्तानी से जुड़े सवाल पर स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं किसी के पास इसे मांगने के लिए नहीं जाऊंगा. अगर आपको लगता है कि मेरी नेतृत्व क्षमता अच्छी है, आपको मेरे खेलने के तरीके में कुछ अच्छा लगा, मेरे खुद को संभालने, पिछले चार से पांच साल में कप्तानी करते हुए टीमों को संभालने का तरीका पसंद आया तो निश्चित रूप से मैं खुशी-खुशी इसे ले लूंगा. लेकिन यह ऐसा नहीं है जो बना या बिगाड़ देगा. मैं केवल अच्छे माहौल वाली टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं. उस माहौल में आपको प्यार, सम्मान और परवाह मिले और फ्रेंचाइज में सबका एक ही मकसद हो- जीत की योजना. वह मेरे लिए ठीक होगा.'
आरसीबी से खेलने पर क्या बोले राहुल
राहुल के आगामी आईपीएल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ फिर से जुड़ने को लेकर काफी बातें हो रही हैं. सोशल मीडिया पर इस बारे में लगातार कहा जा रहा है. राहुल का कहना है कि अगर वे फिर से आरसीबी का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें काफी खुशी होगी. यह उनका घर है. ऐसा होने पर वह काफी समय घर पर बिताएंगे. वे चिन्नास्वामी स्टेडियम को अच्छे से जानते हैं. लेकिन ऑक्शन में कुछ भी हो सकता है और वे कहीं भी जा सकते हैं.
- विराट कोहली की IPL टीम की मदद करने वाले शख्स को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी नौकरी, साउथ अफ्रीका को धूल चटाने के लिए बुना जाल
- ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने फ्रंट पेज पर छापी विराट कोहली की तस्वीर, किसी ने पंजाबी में लिखा तो किसी ने हिंदी में की लड़ाई की बात