आईपीएल 2025 के आगाज से पहले डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को जोरदार नुकसान हुआ है. तेज गेंदबाज उमरान मलिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वे चोट के चलते पूरे सीजन नहीं खेल पाएंगे. हालांकि आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक बयान में उनकी चोट की डिटेल नहीं दी गई. केकेआर ने बाएं हाथ के पेसर चेतन साकरिया को शामिल किया है. उन्हें 75 लाख रुपये में साइन किया गया है. साकरिया ने भारत के लिए एक वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले हैं. वहीं आईपीएल में 19 मैच उनके नाम हैं जिनमें 20 विकेट निकाले हैं.
ADVERTISEMENT
केकेआर ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जम्मू कश्मीर से आने वाले उमरान को 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. यह खिलाड़ी पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा था. लेकिन चोटों से परेशान रहने और फॉर्म में न होने के चलते उन्हें रिलीज कर दिया गया था. उमरान को आईपीएल 2024 में केवल एक ही मैच खेलने को मिला था.
उमरान मलिक के करियर की कहानी
उमरान 2021 से हैदराबाद का हिस्सा थे. अभी तक कुल 26 मुकाबले उन्होंने आईपीएल में खेले हैं और 9.39 की इकॉनमी से 29 विकेट लिए हैं. उमरान ने अपने शुरुआती सीजन में 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ऊपर की रफ्तार से सुर्खियां बटोरी थी. 2022 में उन्होंने 14 मैच में 22 विकेट लेकर धूम मचा दी थी. लेकिन इसके बाद चोटों ने उनकी चमक धुंधली कर दी. वे भारत के लिए 10 वनडे और आठ टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इनमें कुल 24 विकेट उनके नाम हैं.
साकरिया 2021 से आईपीएल में चमके
साकरिया ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ कदम रखा था. 2021 में वह पहली बार खेले थे. इसके बाद 2022 में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन गए थे. 2023 में भी वे इसी टीम का हिस्सा थे. इन तीन सीजन के दौरान वे सबसे ज्यादा कामयाब राजस्थान के लिए ही साबित हुए थे जहां उन्होंने 14 मैच खेले और इतने ही विकेट निकाले थे. उनके नाम टी20 में कुल 46 मुकाबले हैं जिनमें 7.69 की इकॉनमी से 65 विकेट हैं. वे घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2025: 2 साल में आईपीएल में नहीं मिला कोई मैच, अब उड़ा दिए 1884 रन, कहा- कुछ बदला नहीं बस...