IPL 2025: 9 मैचों के लिए BCCI के नियम बदलने पर क्‍यों नाराज है KKR? फ्रेंचाइज ने बोर्ड को लेटर लिखकर उठाए सवाल

IPL 2025: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के आखिरी 9 लीग मैचों की प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव किए, जिससे प्‍लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स नाराज है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स

Story Highlights:

आईपीएल 2025 के लीग मैच 27 मई को खत्‍म होंगे.

आखिरी 9 लीग मैचों के लिए बीसीसीआई ने प्‍लेइंग कंडीशन में बदलाव किए.

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बीते दिन आईपीएल 2025 के आखिरी 9 लीग मैचों के लिए प्‍लेइंग कंडीशन में बदलाव कर दिया था, जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स खुश नहीं है. दरअसल आईपीएल ने बयान जारी करके कहा था कि लीग स्टेज के सभी मैचों में अब एक घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा और यह नियम 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले से ही लागू हो गया था. बोर्ड ने यह कदम बारिश या दूसरी किसी मौसमी गतिविधि को देखते हुए लिया, जिससे मैच का रिजल्‍ट निकलने में परेशानी हो सकती थी. इससे पहले तक प्लेऑफ और फाइनल में ही एक घंटे का अतिरिक्त समय रहता था. 

MI vs DC के बीच 'क्‍वार्टर फाइनल' दूसरे शहर में हो सकता है शिफ्ट? दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मालिक की ऐन वक्‍त पर बड़ी मांग

राजस्थान के लिए ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने संजू सैमसन

क्रिकबज के अनुसार सीजन के बीच में इस नियम के बदलाव से कोलकाता की टीम खुश नहीं है और इसे लेकर बोर्ड के सामने सवाल भी उठाए गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने आईपीएल के सीओओ हेमंग अमीन को एक ईमेल भेजकर कहा-

हालांकि इन परिस्थितियों में नियमों में मिड सीजन में ये बदलाव जरूरी हो सकते हैं, लेकिन इन बदलावों को लागू करने के तरीके में ज्‍यादा कंसिस्‍टेंसी की अपेक्षा की जा सकती है.  

 

कोलकाता का तर्क


केकेआर ऑफिशियल का तर्क था कि अगर ऐसा बदलाव पहले किया गया होता तो 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनका मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़ता. उन्हें लगता है कि अतिरिक्त समय की वजह से पांच ओवर का खेल हो सकता था. बारिश के कारण बेंगलुरु के खिलाफ मैच धुलने की वजह से कोलकाता की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. फिलहाल वह 13 मैचों में 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं और वे अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है. इस सीजन में उनके दो मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं.

मैसूर ने कहा-

बारिश के कारण केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो गईं. इस तरह के फैसले और उन्हें लागू करने में इनकंसिस्‍टेंसी इस स्तर के टूर्नामेंट के लिए सही नहीं है. मुझे यकीन है कि आप भी समझते हैं कि हम क्यों दुखी हैं. 


रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता के अलावा कुछ और भी टीमों का मानना ​​है कि सीजन के बीच में नियमों में बदलाव सही नहीं है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share