IPL 2025 के ओपनिंग मैच में 23.75 करोड़ के खिलाड़ी के साथ हो गया धोखा, सिर फूटने से तो बच गया लेकिन अगली ही गेंद पर...

क्रुणाल पंड्या ने पहले ही मैच में कमाल कर दिया और इस ऑलराउंडर ने 3 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने वेंकटेश अय्यर को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वेंकटेश अय्यर को गेंद डालते क्रुणाल पंड्या

Highlights:

क्रुणाल पंड्या ने कमाल दिखा दिया

पंड्या ने मैच में कुल 3 विकेट लिए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए क्रुणाल पंड्या को साइन किया है. ऐसे में इस ऑलराउंडर ने केकेआर के खिलाफ पहले ही मुकाबले में धमाका कर दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है. क्रुणाल ने ऐसे में 4 ओवरों में 29 रन दिए और कुल 3 विकेट लिए. अपनी गेंदबाजी में उन्होंने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह को आउट किया. वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा है.

वेंकटेश अय्यर को फिरकी में फंसाया

इस बीच क्रुणाल पंड्या ने जिस तरह वेंकटेश अय्यर को अपनी फिरकी में फंसाया उसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. क्रुणाल पंड्या अय्यर को छोटी गेंदें फेंक रहे थे. अय्यर ने इस दौरान हेलमेट नहीं पहना था. ऐसे में उन्होंने लेग साइड में पहले उन्हें बाउंसर डाली. इस बाउंसर को देख अय्यर ने अगले ओवर में हेलमेट मंगाने का इशारा किया लेकिन तभी क्रुणाल ने अगली गेंद पर उनके स्टम्प्स उड़ा दिए. इस गेंद को देखने के बाद अय्यर खुद पर यकीन नहीं कर पाए. वेंकटेश अय्यर का विकेट 125 के कुल स्कोर पर गिरा. उन्होंने 7 गेंदों पर 6 रन बनाए.

 

मैच की बात करें तो रजत पाटीदार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान ओपनिंग के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन आए. नरेन ने बल्ले से धमाका किया जबकि डी कॉक सिर्फ 4 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए. नरेन ने 26 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के ठोके. 

रहाणे ने ठोका अर्धशतक

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार खेल दिखाया और 31 गेंदों पर 56 रन ठोके. रहाणे ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 22 गेंदों पर 30 रन ठोके. वहीं रिंकू सिंह 12 रन और आंद्रे रसेल 4 रन बनाकर फ्लॉप रहे. आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो जोश हेजलवुड ने 2 विकेट, यश दयाल ने 1 विकेट, रसिख ने 1 विकेट, क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट और सुयश शर्मा ने 1 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें: 

11 छक्के, देर रात तक ट्रेनिंग, मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले एमएस धोनी जमकर बहा रहे हैं पसीना, सैम करन का खुलासा

शांत रहने वाले अंजिक्य रहाणे ने टॉस के वक्त ईंट का जवाब पत्थर से दे डाला, रजत पाटीदार को सुनाते हुए कहा- मैं भी इस मैच में...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share