IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमाचंक मुकाबले में धूल चटा दी है. दिल्ली ने कमाल का खेल दिखाया और आखिरी ओवर में 1 विकेट से जीत हासिल कर ली. दिल्ली की तरफ से जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे जिन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली और 31 गेंदों पर नाबाद 66 रन ठोके. आशुतोष की इस पारी के आगे लखनऊ के निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की पारी पर पानी फिर गया.
ADVERTISEMENT
नया नियम क्रिकेट बदल रहा है
दिल्ली की जीत के बाद फाफ डुप्लेसी ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, क्रिकेट का अद्भुत खेल देखने को मिला. बहुत से क्रिकेटर आईपीएल में नए नियम के बारे में शिकायत करेंगे. इसीलिए नया नियम है, जब आपको लगता है कि खेल खत्म हो चुका है और दफन हो चुका है, तो कोई आकर इस तरह से खेलता है. इस दौरान मैं और मसाला चाय पीऊंगा और इसका आनंद लूंगा. ईमानदारी से कहूं तो, जब मैंने विकेट देखा कि गेंद कितनी पकड़ रही थी और 5 विकेट हो चुके थे, तो लगा कि यह असंभव काम है.
भारतीय खिलाड़ी बड़े शॉट लगा रहे हैं
डुप्लेसी ने आगे कहा कि, मेरे पुराने दिमाग ने मुझे बताया कि आप कभी भी खेल से बाहर नहीं होते और अतिरिक्त बल्लेबाज बहुत अंतर पैदा करता है. एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में, बहुत से भारतीय खिलाड़ी बहुत बड़ा शॉट लगा सकते हैं. दोनों लड़के अपनी स्ट्राइकिंग में सहज थे. मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 438 के खेल की बहुत याद आई जब मखाया एनटिनी ने अंत में 1 रन बनाया था. यह मोहित के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सिंगल है, सुंदर फॉरवर्ड डिफेंस. पुराने खिलाड़ियों में बहुत जान बाकी है. आईपीएल की प्रकृति, टर्नओवर है, आपको लगेगा कि आप एक ही फ्रेंचाइज में रहेंगे. नीलामी में बहुत हलचल होती है. मेरे लिए नई टीम और नया अध्याय. चेन्नई से आरसीबी में जाना एक अच्छा अध्याय था, किताब का आखिरी अध्याय - पन्ने कितने भी लंबे क्यों न हों, नई टीम के साथ यह तय होगा.
मैच की बात करें तो लखनऊ ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 209 रन ठोके. मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर 72, निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 75 रन ठोके. वहीं अंत में डेविड मिलर ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3, विपराज निगम ने 1, मुकेश कुमार ने 1 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही थी और पहले ही ओवर में टीम ने 2 विकेट गंवा दिए. 65 रन पर टीम के 5 विकेट गिर गए थे. लेकिन आशुतोश शर्मा डटे रहे और नॉन स्ट्राइक वाले बल्लेबाजों को मोटिवेट करते रहे. टीम को 12 गेंदों पर 22 और फिर 6 गेंदों पर 6 रन बनाने थे. जब टीम को 5 रन बनाने थे आशुतोष ने छक्का ठोक टीम को जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT