दिल्ली को रोमांचक जीत दिलाने के बाद आशुतोष शर्मा ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को बताया अपना मेंटोर, पिछला साल याद कर बोले- पूरे 12 महीने मैंने...

दिल्ली को रोमांचक जीत दिलाने के बाद आशुतोष शर्मा ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को बताया अपना मेंटोर, पिछला साल याद कर बोले- पूरे 12 महीने मैंने...
जीत के बाद जश्न मनाते आशुतोष शर्मा

Highlights:

आशुतोष शर्मा ने दिल्ली के लिए 66 रन ठोक मैच जीता दिया

आशुतोष ने अपनी पारी के लिए मेंटोर शिखर धवन को क्रेडिट दिया

दिल्ली कैपिटल्स ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. दिल्ली ने वाइजैग में खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी ओवर में 1 विकेट से हरा दिया. दिल्ली के लिए जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे जिन्होंने 31 गेंदों पर नाबाद 66 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने अकेले दम पर दिल्ली को जीत दिला दी. 

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा कुल 209 रन ठोके. इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 19.3 ओवरों में 9 विकेट गंवा 211 रन ठोक 1 विकेट से मुकाबला जीत लिया. 

शिखर धवन हैं मेरे मेंटोर

आशुतोष शर्मा ने जीत के बाद कहा कि,  मैंने पिछले साल से सीखा है, क्योंकि कुछ ऐसे मैच थे जहां मैं खेल को खत्म नहीं कर पाया, इसलिए मैं घरेलू क्रिकेट में भी खेल को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. मुझे खुद पर बहुत भरोसा है कि अगर मैं आखिरी ओवर और आखिरी गेंद तक खेलता हूं तो कुछ भी हो सकता है. क्योंकि आपको बस शांत रहना है, और विश्वास करना है, और सोचना है कि आप कौन से शॉट खेल सकते हैं जिनका आपने अभ्यास किया है, इसलिए मैंने आज यही किया. 

आशुतोष ने विपराज को लेकर कहा कि, सबसे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि विपराज ने बहुत अच्छा खेला. यह एक अच्छी पारी थी. मैंने उससे कहा कि अगर वह कनेक्ट हो पा रहा है, तो उसे हिट करते रहना चाहिए. और मैं बस शांत रहा और खुद पर बहुत ज़्यादा दबाव नहीं लिया. मैं बस इस मैन-ऑफ़-द-मैच पुरस्कार को अपने गुरु शिखर पाजी (शिखर धवन) को समर्पित करना चाहता हूं"

मैच की बात करें तो लखनऊ ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 209 रन ठोके. मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर 72, निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 75 रन ठोके. वहीं अंत में डेविड मिलर ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3, विपराज निगम ने 1, मुकेश कुमार ने 1 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए.

दिल्ली को रोमांचक जीत दिलाने के बाद आशुतोष शर्मा ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को बताया अपना मेंटोर, पिछला साल याद कर बोले- पूरे 12 महीने मैंने...

DC vs LSG: अक्षर पटेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद अपनी कप्तानी का बनाया मजाक, बोले- अब लोग...

कई नए क्रिकेटर्स इसके बारे में शिकायत करेंगे, जीत के बाद डुप्लेसी ने आशुतोष नहीं इस खिलाड़ी को बताया हीरो, कहा- मैं तो 5 मसाला चाय...