IPL 2025: दिग्‍वेश राठी पर लगा बैन, अभिषेक शर्मा को भी बीसीसीआई ने दी सजा, लखनऊ और हैदराबाद की टीमों को तगड़ा झटका

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा से भिड़ने पर लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्‍वेश राठी पर एक मैच के लिए बैन लग गया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

अभिषेक शर्मा और दिग्‍वेश राठी

Story Highlights:

दिग्‍वेश राठी पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा.

अभिषेक शर्मा पर 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्‍वेश राठी पर एक मैच के लिए बैन लग गया है. इतना ही नहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के स्‍टार बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा को भी बीसीसीआई ने सजा दी है. दरअसल बीते दिन लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों खिलाड़ी भिड़ गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने दिग्‍वेश पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया और साथ ही दो डिमेरिट पॉइंट भी दिए, जिसके उनके कुल 5 डिमेरिट अंक हो गए है और 5 डिमेरिटी पॉइंट मिलने के बाद उन्‍हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है. अभिषेक शर्मा पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. 

20 गेंदों में 59 रन ठोकने के बाद अभिषेक शर्मा का अपनी बैटिंग को लेकर खुलासा, बोले- मुझे ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ती, मेरी प्‍लानिंग तो...

लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने छह विकेट से जीत दर्ज की. लखनऊ के दिए 206 रन के टार्गेट के जवाब में अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली और लखनऊ से मैच को बहुत दूर ले गए. उन्‍होंने 20 गेंदों में 59 रन बनाए. 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर राठी ने उन्‍हें आउट किया और फिर इसके बाद अपने अंदाज में नोटबुक सेलिब्रेशन किया, जो अभिषेक को पसंद नहीं आया. इसके बाद दोनों के बीच मैदान पर काफी बहस हुई. अंपायर और बाकी प्‍लेयर्स को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.

राठी को तीसरी बार सजा


इस सीजन में आर्टिकल 2.5 के तहत राठी का यह तीसरा लेवल 1 अपराध था और इसलिए उन्हें दो डिमेरिट अंक भी दिए गए. इसके अलावा उन्हें पहले तीन डिमेरिट अंक एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक डिमेरिट अंक और चार अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो डिमेरिट अंक मिले थे.  इस सीजन में उनके खाते में कुल पांच डिमेरिट अंक हो गए हैं, जिसके कारण उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है. अब राठी  22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ के लिए मैच नहीं खेल पाएंगे. कॉड ऑफ कंडक्‍ट के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है. 

हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्‍ट के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. यह इस सीजन में आर्टिकल 2.6 के तहत उनका पहला लेवल 1 अपराध था और इसलिए उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया गया.

 

यूएई ने T20I क्रिकेट के इतिहास में बांग्‍लादेश को पहली बार चटाई धूल, सबसे बड़ा टारगेट हासिल कर रचा इतिहास, MI के स्‍टार के दम पर दो विकेट से जीता मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share