लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम में पहुंचे संजीव गोयनका, बोले- इस हार के बाद अब 27 मार्च को...

ipl 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता जिताया मैच एक विकेट से गंवाया दिया. हाथ से जीत फिसलने के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका सीधे ड्रेसिंग रूम में पहुंचे.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

संजीव गोयनका और ऋषभ पंत

Highlights:

लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्‍ली ने एक विकेट से हराया.

एक समय लखनऊ की जीत नजर आ रही थी.

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत की कप्‍तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ नहीं कर पाई. लखनऊ को अपने पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ ने जीता जिताया मैच एक विकेट से गंवाया दिया. हाथ से जीत फिसलने के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका सीधे ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और प्‍लेयर्स से बात की. 

पंत को लखनऊ ने ऑक्‍शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, मगर वह भी लखनऊ के लिए अपने डेब्‍यू मैच में फ्लॉप रहे. वह छह गेंदों में खाता तक नहीं खोल पाए. मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की  फिफ्टी के दम पर 8 विकेट पर 209 रन बनाए. इसके बाद लखनऊ ने 210 रन के टार्गेट के जवाब में उतरी दिल्‍ली कैपिटल्‍स को सात रन के भीतर तीन झटके भी दे दिए थे. 65 रन पर तो लखनऊ ने आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था, मगर इसके बाद आशुतोष शर्मा ने लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए दिल्‍ली को एक विकेट से जीत दिला दी.

 

हाथ से जीत‍ फिसलने के बाद लखनऊ के  ऑनर गोयनका मैदान पर ऋषभ पंत से बात करते हुए नजर आए. इसके बाद लखनऊ के ड्रेसिंग रूम का वीडियो सामने आया, जिसमें वह हार से निराश प्‍लेयर्स  को मोटिवेट करते हुए नजर आ रहे हैं. लखनऊ ने गोयनका का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.उन्‍होंने कहा कि 

 

बैटिंग में, बॉलिंग में इस मैच से मैं काफी पॉजीटिव चीजें लूंगा. बैटिंग और बॉलिंग दोनों में पावरप्‍ले में हम जिस तरह से खेले, वह शानदार था.ये चीजें हुई. हम ये यंग टीम हैं. सकारात्‍म चीजों की तरफ देखते हैं और इस हार के बाद अब कल से 27 मार्च के लिए आगे देखते हैं और उम्‍मीद है. निराशजनक हार, मगर शानदार मैच था. बहुत बढि़या.

लखनऊ की टीम इस लीग में अपना दूसरा मुकाबला 27 मार्च को सनराइजर्स  हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में ही खेलेगी. हैदराबाद ने अपने पहले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 44 रन से हराया था.

ये भी पढ़ें: 

Who is Ashutosh Sharma: पेट भरने के लिए अंपायरिंग की, कोच से मनमुटाव के बाद डिप्रेशन में रहे, जानें कौन हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से जीत छीनने वाले आशुतोष शर्मा

'तुम्‍हारी उम्र कितनी है', यादगार आईपीएल डेब्‍यू के बाद विग्नेश पुथुर को एमएस धोनी ने क्‍या कहा?

आशुतोष शर्मा के पास ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही आया 'मेंटॉर' का वीडियो कॉल, दिल्‍ली कैपिटल्‍स को जिताने के बाद खोला था राज, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share