आशुतोष शर्मा के पास ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही आया 'मेंटॉर' का वीडियो कॉल, दिल्‍ली कैपिटल्‍स को जिताने के बाद खोला था राज, Video

आशुतोष शर्मा के पास ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही आया 'मेंटॉर' का वीडियो कॉल, दिल्‍ली कैपिटल्‍स को जिताने के बाद खोला था राज, Video
आशुतोष शर्मा

Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया.

आशुतोष शर्मा प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

आशुतोष ने 31 गेंदों में नॉटआउट 66 रन की पारी खेली.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के आशुतोष शर्मा आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के बाद रातोंरात स्‍टार बन बए. उन्‍होंने अपनी तूफानी पारी में लखनऊ के मुंह से जीत छीन ली. दरअसल 210 रन के टार्गेट के जवाब में दिल्‍ली ने अपने तीन महज सात रन के भीतर ही गंवा  दिए थे और ए कसमय 65 रन के अंदर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. दिल्‍ली की हार साफ नजर आने लगी थी, मगर इसके बाद इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर  के रूप में आए आशुतोष शर्मा  ने चमत्‍कार कर दिया. उन्‍होंने 31 गेंदों में नॉटआउट 66 रन ठोककर दिल्‍ली को एक विकेट  से जीत दिला दी. दिल्‍ली ने आशुतोष के तूफान की बदौलत तीन गेंद पहले  ही टार्गेट हासिल कर लिया. 


जीत के बाद आशुतोष ने खुलासा किया था कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन उनके मेंटॉर हैं. आशुतोष ने प्‍लेयर ऑफ द मै अवॉर्ड भी धवन को डेडिकेट किया.इसके बाद जब आशुतोष ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो उन्‍हें धवन का वीडियो कॉल आया. उन्‍होंने कहा-

मैं यह मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने गुरु शिखर पाजी को समर्पित करना चाहता हूं.

ड्रेसिंग रूम में जाते समय आशुतोष धवन के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आए. धवन ने उन्‍हें बधाई दी, जिसका आशुतोष ने शुक्रिया अदा किया. खुशी से झूमते हुए उन्होंने अपने टीममेट्स को गर्व से दिखाया कि वह 'शिखर पाजी' से बात कर रहे हैं. दिल्‍ली कैपिटल्स ने धवन से वीडियो कॉल पर बात  करते हुए आशुतोष का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया .आशुतोष ने धवन को कहा- 

पाजी कैसे हो लव यू पाजी. 

 

आशुतोष से इसके बाद टीममेट्स ने पूछा कि वह किससे बात रह रहे थे. दिलली कैपिटल्‍स के इस तूफानी बल्‍लेबाज ने बताया कि

IPL 2025 के कारण पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर की खुल गई किस्‍मत, न्‍यूजीलैंड की वनडे टीम से आया बुलावा

LSG के हारते ही मैदान पर आ गए फ्रेंचाइज मालिक संजीव गोयनका, ऋषभ पंत से काफी देर तक की बात, फैंस बोले- केएल राहुल की याद आ गई

दिल्ली को रोमांचक जीत दिलाने के बाद आशुतोष शर्मा ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को बताया अपना मेंटोर, पिछला साल याद कर बोले- पूरे 12 महीने मैंने...