चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन का दूसरा मुकाबला जीत लिया है. धोनी की कप्तानी में टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत मिली है. चेन्नई ने लखनऊ को उसी के घर पर 5 विकेट से हरा दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग की और 7 विकेट गंवा 166 रन ठोके. इसके जवाब में चेन्नई ने 19.3 ओवरों में 5 विकेट गंवा 168 रन ठोक दिए. धोनी और शिवम दुबे के आगे ऋषभ पंत की 63 रन की पारी फीकी पड़ गई. धोनी ने 11 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए. वहीं शिवम दुबे ने 37 गेंदों पर 43 रन ठोके. दुबे ने चौका ठोक टीम को जीत दिलाई.
ADVERTISEMENT
धोनी- दुबे की कमाल की बैटिंग
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो शेख रशीद ने ओपनिंग में डेब्यू किया और उनके साथ रचिन रवींद्र थे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई. लेकिन शेख रशीद 27 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 19 गेंदों पर इतने रन बनाए. दूसरे छोर से रचिन रवींद्र आए. रवींद्र ने 22 गेंदों पर 37 रन ठोके. लेकिन राहुल त्रिपाठी और रवींद्र जडेजा फ्लॉप रहे. दोनों 9 और 7 रन बनाकर आउट हो गए. मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे थे लेकिन वो बेहद धीमा खेल रहे थे. उनके शॉट्स कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे. विजय शंकर से टीम को उम्मीद थी लेकिन वो 9 रन पर चलते बने. इसके बाद धोनी आए और धोनी ने आते ही चौके- छक्के लगाने शुरू कर दिए. टीम को अब जीत के लिए 15 गेंदों पर 25 रन बनाने थे.
रन रेट ऊपर जा रहा था और शिवम दुबे और एमएस धोनी पर दबाव आ रहा था. लेकिन तभी दुबे ने एक चौका और एक छक्का ठोक टीम पर से दबाव हटा दिया. अब टीम को 10 गेंदों पर 12 रन बनाने थे.धोनी और दुबे मैच को अंतिम ओवर तक लेकर गए और तभी दुबे ने चौका ठोक टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी.
लखनऊ की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की बात करें तो एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने शुरुआत की. लेकिन एडन मार्करम सस्ते में खलील अहमद की गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल त्रिपाठी ने उनका धांसू कैच लिया. इसके बाद क्रीज पर ऑरेंज कैप विजेता निकोलस पूरन आए लेकिन अंशुल कंबोज ने उनके लिए कुछ और ही तैयारी की हुई थी. अंशुल कंबोज ने पूरन को lbw आउट कर 8 रन पर चलता किया.
पंत ने ठोके सबसे ज्यादा रन
मिचेल मार्श भी कुछ खास नहीं कर पाए और 25 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के ठोक 30 रन बनाए. लेकिन ऋषभ पंत क्रीज पर पूरी तरह सेट हो गए. पंत ने धीरे धीरे शुरुआत की और टीम के स्कोर को पहले 100 और फिर 150 के पार पहुंचाया. पंत ने यहां फिफ्टी ठोकी और अंत में 49 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए. अंत में आयुष बडोनी ने 17 गेंदों पर 22 और अब्दुल समद ने 11 गेंदों पर 20 रन ठोके. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 166 रन ठोके. चेन्नई की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट और मथीषा पथिराना ने 2 विकेट लिए. वहीं खलील अहमद ने 1 और अंशुल कंबोज ने 1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT