LSG vs DC Predicted Playing XI: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए विदेशी खिलाड़ी का डेब्‍यू तो लखनऊ में भी एक बदलाव, जानें क्‍या हो सकती है दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

Lucknow Super Giants vs Delhi capitals Playing 11: लगातार चार जीत के बाद अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आईपीएल 2025 में पिछले तीन मैचों में से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा.अक्षर पटेल की अगुआई वाली टीम विदेशी खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

ट्रेनिंग सेशन के दौरान मयंक यादव

Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स दुष्‍मंथा चमीरा को डेब्‍यू का मौका दे सकती है.

मयंक यादव की लखनऊ में वापसी.

लगातार चार जीत के बाद अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आईपीएल 2025 में पिछले तीन मैचों में से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा.अक्षर पटेल की अगुआई वाली टीम विदेशी खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही है. पहले हैरी ब्रूक बाहर हो गए, फिर फाफ डु प्लेसिस चोटिल हो गए, जबकि जेक फ्रेजर-मैकगर्क टॉप ऑर्डर में बेबस नज़र आए. टी नटराजन की अनुपस्थित है. दिल्‍ली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपनी टीम में बदलाव कर सकती है, जिसकी लाइनअप में कई विस्‍फोटक बल्‍लेबाज हैं. पिछले मैच में दिल्‍ली की गेंदबाजी में दमखम की कमी नजर आई थी. खासकर तेज गेंदबाजी में.

बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन दिल्‍ली को अपने तेज गेंदबाजों से और बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है. दिल्‍ली शुरुआत में अटैक पर जिम्‍मेदारी संभालने और फिर डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मिचेल स्टार्क पर काफी निर्भर है. ऐसे में दिल्‍ली लखनऊ के खिलाफ श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्‍मंथा चमीरा को डेब्यू का मौका दे सकती है. मोहित शर्मा या मुकेश कुमार में से किसी एक और चमीरा के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है. एक और बदलाव जो दिलली कर सकती हैं, वह है डोनोवन फेरेरा की जगह समीर रिजवी को इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के रूप में इस्तेमाल करना.

ये भी पढ़ें-  LSG vs DC Today Match Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बराबर अंक, जानें आज का IPL मैच जीतकर कौन बढ़ सकता है आगे?


दिल्‍ली कैपिटल्‍स की इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के साथ संभावित प्‍लेइंग इलेवन (DC Predicted Playing 11): अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, डोनोवन फरेरा/समीर रिजवी, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा/दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार

दिल्‍ली कैपिटल्‍स फुल स्‍क्‍वॉड (DC full Squad):  अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, डोनोवन फरेरा, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, समीर रिजवी, दर्शन नालकांडे, दुष्‍मंथा चमीरा, त्रिपुराना विजय, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी

मयंक यादव की वापसी संभव

दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने लाइनअप में बदलाव करने की जरूरत नहीं है. हालांकि तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी हो सकती है. जो लखनऊ के पिछले मैच में फिट थे. अगर मयंक वापस आते हैं, तो प्रिंस यादव के बेंच पर बैठने की संभावना बहुत ज्‍यादा है.


लखनऊ सुपर जायंट्स की इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के साथ संभावित प्‍लेइंग इलेवन (LSG Predicted Playing 11):एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव/मयंक यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान 

लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्‍क्‍वॉड (LSG full Squad): मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, हिम्मत सिंह, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, आकाश दीप, अर्शिन कुलकर्णी.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्‍थान रॉयल्‍स पर मैच फिक्सिंग का आरोप, LSG के खिलाफ दो रन से मिली हार पर उठे सवाल, RCA एडहॉक कमिटी कन्‍वीनर ने दिया सनसनीखेज बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share