Rajasthan Royals IPL 2025 Match Fixing allegations: राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले आईपीएल मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों दो रन से हार का सामना करना पड़ा था. अब राजस्थान की इस हार पर सवाल खड़े हो गए हैं. राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमिटी कन्वीनर जयदीप बिहानी ने मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए है.
राजस्थान और लखनऊ के बीच 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. इस मैच में 14 साल वैभव सूर्यवंशी ने अपना आईपीएल डेब्यू किया और वह इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने. इस सबके बीच राजस्थान की टीम एक नए विवाद में फंस गई है. टीम पर मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप लगा है.
राजस्थान रॉयल्स को लेकर विवाद
जयदीप बिहानी ने न्यूज18 राजस्थान से बात करते हुए राजस्थान रॉयल्स पर निशाना साधते हुए मैच फिक्सिंग विवाद को हवा दे दी. सरकार की ओर से गठित एडहॉक कमिटी के कन्वीनर और श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी ने आईपीएल को लेकर कई सवाल उठाए हैं. उनका सबसे सनसनीखेज बयान राजस्थान रॉयल्स के पिछले मैच को लेकर था. उन्होंने कहा कि घरेलू मैदान पर आखिरी ओवर में इतने कम रन चाहिए थे, फिर भी टीम कैसे हार गई? उनका कहना है कि अगर यह मैच बच्चा भी देखता तो बताता यह फिक्स था. उनका कहना है कि बीसीसीआई और जांच एजेंसियां जांच करें तो सच्चाई बाहर आएगी.
आरसीए को मैनेजमेंट में ना शामिल करने का भी आरोप
इस बीच भाजपा विधायक ने फ्रेंचाइज पर आरसीए को मौजूदा आईपीएल 2025 के मैनेजमेंट में शामिल नहीं होने देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कह राजस्थान में राज्य सरकार ने एडहॉक कमिटी नियुक्त की गई है. इसे पांचवीं बार बढ़ाया गया है. हम सुनिश्चित करते हैं कि सभी टूर्नामेंट बिना किसी बाधा के हों, लेकिन फिर जैसे ही आईपीएल आया, जिला परिषद (जिला परिषद) ने इसका कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया. आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने पहले आरसीए को ही पत्र भेजा था, जिला परिषद को नहीं. उनके और राजस्थान का दिया गया बहाना यह है कि हमारे पास सवाई मानसिंह स्टेडियम से एमओयू नहीं है. अगर एमओयू नहीं है, तो क्या हुआ? क्या आप हर मैच के लिए जिला परिषद को भुगतान नहीं कर रहे हैं?