MI vs LSG Predicted Playing XI: लखनऊ सुपर जायंट्स के तूफानी गेंदबाज की क्‍या मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगी वापसी? जानें दोनों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants 11: मुंबई इंडियंस रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak-Hindi

ऋषभ पंत से हाथ मिलाते हार्दिक पंड्या

Highlights:

मुंबई इंडियंस के पास दूसरे स्‍थान पर पहुंचने का मौका.

लखनऊ सुपर जायंट्स को भारी पड़ सकती है एक और हार.

Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants 11:  मुंबई इंडियंस रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी. दोनों टीमों के लिए एक अहम मैच होगा, क्योंकि जीत दर्ज करने वाली टीम पॉइंट टेबल में टॉप चार में पहुंच  जाएगी. लखनऊ के खिलाफ जीत मुंबई  इंडियंस को दूसरे या पहले स्थान पर पहुंचा सकती है, अगर वे दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दिन के दूसरे मैच से पहले लखनऊ  को बड़े अंतर से हरा देते हैं. वहीं दिन के दूसरे मैच की विनर टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी.

MI vs LSG Today Match Prediction: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आगे निकलने की टक्‍कर, कौन जीतेगा आज का IPL मैच?


मुंबई ने लगातार चार मैच जीते हैं और शायद ही अपनी प्‍लेइंग इलेवन में छेड़छाड़ करना चाहे. दूसरी तरफ लखनऊ अपने पिछले तीन मैचों में से दो हार के साथ इस मैच में आ रही है. रविवार को एक और हार उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को खत्म भी कर सकती है. वहीं तूफानी गेंदबाज मयंक यादव के खेलने की पुष्टि अभी नहीं हुई है. 


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन ( MI Predicted Playing 11)- रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह , विग्नेश पुथुर.

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: रोहित शर्मा 

मुंबई इंडियंस फुल स्‍क्‍वॉड (MI  full Squad): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर, रोहित शर्मा, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, राज बावा, रॉबिन मिंज, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू


लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन ( LSG Predicted Playing 11)- एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान. 

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: प्रिंस यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्‍क्‍वॉड (LSG  full Squad): एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव, आयुष बडोनी, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रीटज़के, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शीन कुलकर्णी


MI vs LSG Weather Report: मैच के दिन तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर रह सकता है.काफी गर्मी का पूर्वानुमान है. खेल के दौरान तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की आशंका है. काफी ह्यूमिडिटी मैच खत्‍म होने तक 60 फीसदी के करीब पहुंच जाएगी. दूसरी पारी से ओस की संभावना है, जिससे गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो सकता है.

टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद अभिषेक नायर बने मुंबई के मेंटॉर, IPL 2025 के बीच पूर्व कोच को लेकर आई एक और बड़ी खबर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share