लखनऊ के सामने मैच की चौथी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक से हुई बड़ी गलती, OUT होने के बाद भी खेलते रहे मिचेल मार्श, जानें क्या है ब्लंडर?

आईपीएल 2025 सीजन का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ और इस मैच की चौथी गेंद पर ही हार्दिक पंड्या और ट्रेंट बोल्ट बड़ी गलती कर बैठे.

Profile

SportsTak

Mitchell Marsh, Hardik Pandya and Trent Boult

मिचेल मार्श, हार्दिक पंड्या और ट्रेंट बोल्ट

Highlights:

लखनऊ के सामने मुंबई से हुई बड़ी गलती

मिचेल मार्श के आउट होने पर किसी ने नहीं की अपील

आईपीएल 2025 सीजन का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन मैच की चौथी गेंद पर ही उनके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या से बड़ी गलती हो गई. जिससे मुंबई को तगड़ा नुकसान हुआ और मिचेल मार्श ने फिर 31 गेंद में 60 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. 

ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या से क्या हुआ ब्लंडर?


दरअसल, लखनऊ के इकाना मैदान में ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर लेकर आए. बोल्ट की चौथे गेंद मिचेल मार्श के बल्ले से लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई. इस पर बोल्ट सहित विकेटकीपर ने आउट होने की अपील ही नहीं की. जिससे कप्तान हार्दिक पंड्या को भी पता नहीं चला कि मार्श आउट थे. लेकिन बाद में रिव्यू पर देखने से पता चला कि मार्श आउट थे और मुंबई के खिलाड़ियों द्वारा अपील नहीं किए जाने से अंपायर ने भी ध्यान नहीं दिया.

ऋषभ पंत फिर से रहे फ्लॉप और मुंबई को भारी पड़ी गलती 


मार्श के खिलाफ जब ये अपील नहीं हुई तो वह छह रन बनाकर खेल रहे थे. उस समय अगर मार्श आउट हो जाते तो मुंबई की टीम पावरप्ले के भीतर ही पहला विकेट हासिल कर लेती. मुंबई को ये गलती काफी भारी पड़ी और मार्श ने 31 गेंद में नौ चौके और दो छक्के से 60 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा निकोलस पूरन (12), ऋषभ पंत (2) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे लखनऊ ने पहले खेलते हुए 12 ओवर तक तीन विकेट पर 116 रन बना लिए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share